प्रयागराज ब्यूरो ।केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय प्रयागराज की स्थापना के शताब्दी समारोह पर डीएसए ग्राउंड पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने 100वीं वर्षगांठ पर सभी को बधाई दी। कहा कि उत्तर मध्य रेलवे जोन के लिए यह गर्व का क्षण है कि रेलवे अस्पताल, उत्तर मध्य अस्पताल, प्रयागराज अपने अस्तित्व और रेलवे लाभार्थियों की सेवा के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। हर्ष जताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा एक शताब्दी मेडी संगम 2024 का आयोजन किया गया। इस दौरान मार्च 2024 माह के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों, बेबी-शो, रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया गया।

बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जेपी रावत ने उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सा विभाग के द्वारा की गई उपलब्धियों और रेलवे अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि एक माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए 10000 लोगों ने सहभागिता की। चिकित्सा निदेशक डॉ संजीव कुमार हांडू ने रेलवे अस्पताल के स्थापना से लेकर वर्तमान तक की उपलब्धियों के बारे में बताया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

रेलवे अस्पताल के मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा गणेश वंदना, राजस्थानी घूमर ग्रुप डांस, पूर्णिमा की टीम के द्वारा असम के बिहू नृत्य, अस्पताल के मेडिकल वा पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा

ग्रुप डांस जय हो की प्रस्तुति दी गई। सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज के द्वारा सीपीआर की जानकारी प्रदान करती हुई शानदार प्रस्तुति दी गई।