प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एयू में चार सौ फीस वृद्धि, छात्रसंघ बहाली, मृतक छात्र आशुतोष दूबे को न्याय दिलाने समेत तमाम मुद़दों पर पिछले तीन वर्ष से आंदोलनरत जेल में बंद छात्र नेता अजय सम्राट को कोर्ट ने जमानत पर रिहा किया। जेल से छूटने के बाद छात्रसंघ भवन गेट का ताला तोड़कर शहीद लाल पदमधर को माल्यार्पण कर नमन किया।
छात्रों के हित में जारी रहेगा आंदोलन

105 दिन बाद जेल से रिहा होने के बाद पर छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा कि छात्रों के हित में आंदोलन जारी रहेगा। आरोप लगाया कि एयू प्रशासन ने एसटीएफ से गिरफ्तार करवा कर अपने पावर का गलत इस्तेमाल किया। अजय सम्राट ने कहा कि गांधीवादी तरीके से पिछले 1095 दिन से गरीब छात्रों को सस्ती शिक्षा पाने और विश्वविद्यालय में लोकतंत्र बहाल करने की लड़ाई लड़ी। साथ ही कहा कि आगे आंदोलन को मजबूत किया जाएगा। इस दौरान छात्रों ने छात्रों का निलंबन वापस लेने और आइसा नेता विवेक कुमार की पिटाई के मामले में चीफ प्राक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अजय सम्राट ने अपने वरिष्ठ अधिवक्ता कौशलेश कुमार सिंह चच्चू का आभार प्रकट किया और आगे आंदोलन को मजबूती के साथ लड़ाई लडऩे का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष आदिल हमजा साहिल, छात्र नेता हरेंद्र यादव, शिवबली, राहुल पटेल, इंद्रजीत मौर्य, अमित पांडे, संदीप विश्वकर्मा, त्रयंबक नाथ,आदित्य सिंह,सैकड़ो की तादाद में छात्र उपस्थित रहे।