जेके इंस्टीट्यूट के कल्चरल फंक्शन एक्बरेंस 2016 में भावी टेक्नोक्रेट्स ने जमकर किया धमाल

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के जेके इंस्टीट्यूट में मंडे को कल्चरल फंक्शन एक्बरेंस 2016 का आयोजन किया गया। इसमें भावी टेक्नोक्रेट्स ने डिफरेंट एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट किया। आयुष राज श्रीवास्तव, मानसी बिष्ट सहित अन्य छात्र-छात्राओं को विशिष्ठ सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान डांस, सांग, मिमिक्री, ड्रामा जैसे कई कलरफुल इवेंट्स हुए।

सपना ने लूटी महफिल

इसमें सपना सिंह को मिस फंक्शन, जूनियर बेस्ट गर्ल स्नेहा कांबले, बेस्ट जूनियर ब्वायज तरुण मनोहर, बेस्ट डांसर ऋषभ वर्मा एवं अभिषेक पाण्डे तथा बेस्ट एक्टर विपुल वशिष्ठ को चुना गया। इसमें डिफरेंट कॉम्पिटिशंस में भावी इंजीनियर्स ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। नृत्य प्रतियोगिता में ऋषभ वर्मा, सपना सिंह और अभिमन्यु गौतम, गायन में अभिषेक, शिशिर और नासिर ने बाजी मारी। जजों के पैनल में एचओडी प्रो। सीके द्विवेदी और प्रो। जेए अंसारी शामिल रहे। वहीं नाट्य प्रतियोगिता में अभिमन्यु की टीम ने प्रस्तुती दी। कविता में अखिलेश चौरसिया ने भाग लिया। कार्यक्रम में सना अनवार समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।