प्रयागराज ब्यूरो दारागंज रामलीला कमेटी के चुनाव में कल्लू यादव अध्यक्ष, जितेंद्र गौड़ महामंत्री चुने गए। दारागंज रामलीला कमेटी की एक बैठक संरक्षक पंडित ध्रुवनारायण शुक्ला की अध्यक्षता में दारागंज स्थित सिंगार भवन में आरंभ हुआ था। जिसमें सर्वप्रथम 2022-23 के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई। कमेटी के सदस्यों ने आगामी कार्यक्रम हेतु, पुरानी कमेटी के अध्यक्ष, कल्लू यादव और महामंत्री जितेंद्र गौड़ का दोबारा चयन हुआ। चुनाव के बाद सदस्यों ने संरक्षक, अध्यक्ष एवं महामंत्री को माला पहनाया और ढोले नगाड़े के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही जयकारा लगाया गया। चुनाव के बाद अध्यक्ष कल्लू यादव और महामंत्री जितेंद्र गौड़ ने बताया कि
दारागंज रामलीला कमेटी के प्राचीन वैभव के साथ इस वर्ष दशहरा उत्सव का आयोजन होना है। प्रशासन से रामलीला कमेटी दारागंज की अवैध कब्जे और अतिक्रमण से भूमि मुक्त करने को लेकर मांग की। बताया कि योगी जी के इस कदम से दारागंज रामलीला कमेटी का दशहरा शानदार होगा। इस मौके पर एडवोकेट मुकेश उपाध्याय, पुरोहित श्रवण कुमार दुबे, पुजारी संजय पाठक, मुन्ना चौधरी, विजय दुबे, मुन्ना आजाद, अशोक राजू पत्रकार, विजय सोनकर, अरविंद कुमार पांडे, हीरालाल यादव ,महेंद्र कुमार यादव, पचू यादव, पवन यादव गोपाल दास निषाद, पवन निषाद, अनु निषाद, राहुल यादव, तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया आदि उपस्थित रहे।