राष्ट्रवाद और समाजवाद पर दिया बल
छात्रों के बीच फिरोजाबाद से आए ओमपाल सिंह निडर, पुणे से आए अशोक नागर, इन्दौर से आए सत्येन वर्मा, बदायूं से आए रुद्राक्ष बदायूंनी, इलाहाबाद के विनय शर्मा बागी, कानपुर की शिखा मिश्रा और मनीषा त्रिपाठी आदि ने जानदार प्रस्तुति दी। सभी कवियों ने देश के तत्कालीन हालत, राष्ट्रवाद एवं समाजवाद पर बल दिया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, विपिन सिंह, गौरव सिंह बादल, अंकुश यादव, सत्यवन्त यादव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू आदि मौजूद रहे। प्रोग्राम में शिरकत करने आनन्द गिरी जी महाराज, शान्तनु जी महाराज, इंदू मिश्रा, नरेन्द्र सिंह गौर आदि भी पहुंचे। थर्सडे को कल्चरल वीक के कार्यक्रमों में निबन्ध प्रतियोगिता शामिल है। इसमें यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे।