प्रयागराज ब्यूरो । प्राचीन श्री दधिकांदो कमेटी शंकर लाल भार्गव मार्ग कीडगंज का कृष्ण बलदाऊ का दल गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर पूरी साज सज्जा और भव्यता के साथ निकला। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की झाकियों को देखकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। जगह जगह दल का भव्य स्वागत किया गया। दधिकांदो मेले में देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। पूूरा एरिया रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाता रहा।

उतारी गई भगवान की आरती

इसके पहले श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण, बलदाऊ, राधाजी, रुक्मिणीजी, और मां सरस्वती का पूजन एवं आरती उतारी गई। इस अवसर पर आरती संरक्षक गण महंत शिवानन्द जी एवं सन्त देवेंद्र सिंह शास्त्री, अध्यक्ष प्रण विजय सिंह, महामंत्री सतेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष सतीश जायसवाल तथा अन्य पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। तत्पश्चात भगवान चांदी के हौदे पर सवार होकर मंसूरिया माई मन्दिर पहुंचे और वहीं से दल का शुभारंभ किया गया।

यहां से होकर गुजरा दल

भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ का दल पुलिस बूथ चौराहा, आर्यकन्या चौराहा, बड़ा चौराहा मुठ्ठीगंज, लोहट्टी, गऊघाट, बारहखंबा, सतीश शाह चौराहा से एडीसी होते हुए मंसूरियामाई मन्दिर पर पहुंचा। जहां भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ ने कंस का वध कर मेले का समापन किया। इस अवसर पर मेले के मार्ग रोशनी से जगमगा रहे थे। कलात्मक चौकियों ने लोगों का मन मोह लिया। आरती और दल में उपस्थित गणमान्य जन में विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, मेयर गणेश केसरवानी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, डॉ। रमा सिंह, रतन श्रीवास्तव, अजय शर्मा, निखिलेश, दिनेश जायसवाल, अमन शरण गुप्ता, अंकुर श्रीवास्तव, चंदन तिवारी, रुद्रसेन जायसवाल, ईशु केसरवानी, सुजल श्रीवास्तव, शशांक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।