बालू के ढेर पर मिली लाश, 18 घंटे बाद हुई पहचान

शरीर पर चोट के निशान, नहीं हो सका पोस्टमार्टम

ALLAHABAD: कीडगंज में बालू के ढेर पर मजदूर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मजदूर के शरीर पर चोट के निशान थे जिससे आशंका है कि उसका मर्डर किया गया। हालांकि पुलिस उसके बीमार होने की बात कह रही है। पहचान में देरी से उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। अब मौत की हकीकत मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी।

लालापुर का था रहने वाला

कीडगंज में पुराने पुल के पास बालू के टीले पर रविवार रात 10 बजे के आसपास लोगों ने एक लाश देखी थी। खबर पुलिस को दी गई। 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजवाई गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने बॉडी का पंचनामा अननोन में किया। सोमवार को पूरे दिन इस इंतजार में पोस्टमार्टम नहीं किया गया कि कोई उसकी पहचान के लिए आ जाएगा। शाम को पुलिस को सफलता मिली। लालापुर के फतेहरा गांव से कुछ लोग आए और मजदूर की पहचान 40 साल के सुरेश उर्फ लल्लू के रूप में की। लल्लू वहीं बलुआघाट में ही बालू लादने का काम करता था। जब उसकी बॉडी खोली गई तो हाथ व पांव पर चोट के निशान थे। चोट को लेकर पुलिस का कहना है कि वह बालू लादते या उतारते वक्त लगे होंगे। हालांकि आशंका उसकी पिटाई की भी जताई जा रही है। अब मंगलवार को मजदूर का पोस्टमार्टम होगा। हालांकि एसओ कीडगंज उमेश कुमार का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि सुरेश कई दिन से बीमार था। हो सकता है कि उसकी मौत बीमारी से हुई हो।