प्रयागराज ब्यूरो हापुड़ की घटना को लेकर मांग पूरी नहीं होने से नाराज बार काउंसिल ने दो दिन के लिए हड़ताल बढ़ा दी है। प्रदेश शासन और वकीलों के बीच गतिरोध लगातार जारी है। ऐसे में मामला पेंचीदा होता जा रहा है। वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया है।
हापुड़ में पिछले दिनों अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद से अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं। बार काउंसिल ने मंगलवार तक की मोहलत प्रदेश सरकार को दी थी। मगर मंगलवार देर शाम तक शासन ने बार काउंसिल की मांग को लेकर कोई फैसला नहीं किया। जिस पर मंगलवार शाम को बार कांउसिल ने दो दिन के लिए हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया। वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की बैठक में भी बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया गया। बैठक में अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव नितिन शर्मा, आशुतोष पांडेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, स्वर्ण लता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अजय सिंह, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, अमित कुमार पांडेय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरुण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, सुधीर कुमार केसरवानी, अनिरुद्ध ओझा, अनिल कुमार मिश्रा, अनिल प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।