प्रयागराज ब्यूरो । तहजीब और अदब के इस शहर और गांवों में यूं तो हर पर्व सभी लोग मिलकर बड़े ही एहतराम के साथ मनाते हैं। बात जब माह-ए-रमजान में ईद की तैयारी की हो तो उत्साह का दो गुना बढऩा लाजमी है। इसकी बानगी शहर का दिल कहे जाने वाले रोशन बाग व चौक में लगने वाली मार्केट में देखी जा सकती है। जहां पर ख्वातीन ही ख्वातीन नजर आती हैं। दूसरी ओर बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान भी भीड़ का हिस्सा बने हुए हैं। इन दोनों मार्केट में आम और खास हर व्यक्ति अपने बजट और पसंद के अनुरूप चीजों की खरीदारी में लगा है। खाने-पीने व पहनने और ओढऩे से लेकर सजावट एवं बर्तन, श्रृगार के लिए मेकअप के सामान, सेवइयां, घर गृहस्थी के सामान दुकानों पर मौजूद हैं। वाजिद रेट मिल रहे सामानों की खरीदारी करने में लोग जुटे है। यहां हर तरफ मेले जैसा माहोल है। मार्केट में भीड़ 'तिल रखने की जगह नहीं हैÓ के मुहावरे को सच साबित कर रही है।

ईद की खुशियों से रोशन हैं बाजारें
ईद पर्व के मद्देनजर लोग सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा जरूरत के सामानों की खरीदारी करने में लोग मशगूल हैं। इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा चीजें ज्यादा महंगी होने के बावजूद लोग पर्व की मिठास को बढ़ाने में पीछे नहीं है। दुकानदार ईद पर्व व महंगाई को देखते हुए अपने ग्राहकों को हर कोशिश लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। यदि आप थोड़ा धक्का-मुक्की और भीड़-भाड़ बर्दाश्त करने की सलाहियत रखते हें तो एक बार रोशनबाग और चौक बाजार में खरीदारी का लुत्फ उठाने के लिए जरूर आइए। रमजान का पाक महीना व ईद का मौका हो और सेवइयों व कपड़ों की खरीदारी ठंडी रहे भला कैसे हो सकता है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार मात्रा कम भले हो पर खरीदारी लोग हर चीज की जरूरत के अनुरूप जरूर कर रहे हैं। रोशनबाग और चौक मार्केट में सिर्फ जनपद ही नहीं, गैर जिलों कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मीरजापुर, भदोही व जौनपुर सहित कई जिलों के लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।

मैचिंग और कंट्रास्ट चूडिय़ों की डिमांड
ईद पर्व में चंद दिन ही शेष रह गए हैं। कपड़ों के साथ मैचिंग और कंट्रास्ट चूडिय़ों एवं मेकअप के अन्य सामानों की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ गई है। दुकानदार समरीन चूड़ी कलेक्शन की ख्वातीन बताती हैं कि राजा बाबू, नग वाली चूड़ी मेटल की चूड़ी और वेलवेट की चूड़ी व नग वाले कड़े की डिमांड अधिक है। महिलाएं अपने-अपने शूट से मिलाकर इन चूडिय़ों व बाली की खरीदारी में रविवार को काफी व्यस्त नजर आईं। यूं तो रोशनबाग पूरे रोशनबाग में जबरदस्त भीड़ है। मगर यहां इटालियन बाजार में महिला खरीदारों की भीड़ काफी पहुंच रही है।



ईद पर्व को लेकर लोगों में उत्साह तो काफी है। मगर मार्केट खरीदारी पिछले वर्षों की अपेक्षा डल है। इसके पीछे बड़ी वजह आनलाइन खरीदारी व कोरोना के बाद लोग का आर्थिक रूप से टूटना है। पहले लोग दो सामान एक्स्ट्रा भी खरीद लेते थे। मगर अब ऐसा नहीं है।
मुजीबउर रहमान, चौक

महंगाई का असर तो है ही मगर पर्व तो लोग मनाएंगे ही। पिछले वर्षों में लोग ईद की खरीदारी करने आते थे तो पसंद आने पर एक्स्ट्रा सामानों की भी खरीदारी कर लेते थे। मगर अब ऐसा नहीं है। लोग वही सामान ले रहे हैं जिसकी बहुत जरूरत है।
शहाबुद्दीन उर्फ मोंटू, नखासकोहना

माह-ए-रमजान और ईद एक बड़ा पर्व है। हर गरीब और अमीर इस पर्व का एहतराम करता है। ईद के लिए खरीदारी तो शुरू है पर पहले जैसी नहीं है। मार्केट में भीड़ तो बेशक बढ़ी है, मगर बिक्री व खरीदारी की बात करें तो पिछले वर्षों की अपेक्षा डल है।
मो। आशिफ, करेली


ईद पर्व पर महंगाई का असर तो है ही। गरीब आदमी जहां पहले थोड़े पैसों में जरूरत के अनुरूप व्यवस्था कर लेता था आज वही शख्स उतने पैसे में आवश्यकता के अनुरूप थोड़े बहुत ही सामान खरीद कर काम चला ले रहा है। त्योहार है तो लोग मनाएंगे ही, फिर किसी तरह से लोग त्योहार मनाएंगे ही।
मो। रेहान, अतरसुइया

ईद पर्व को देखते हुए मार्केट की स्थिति अच्छी नहीं पर ठीक कही जा सकती है। कोरोना के बाद लोग आर्थिक रूप से थोड़ा कमजोर हुए हैं। इसका असर इस ईद पर साफ दिखाई दे रहा है। लोकल व्यापारियों को स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए व्यापार करना पड़ता है।
शैफ अहमद, चौक