प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीटों फूलपुर और इलाहाबाद में 25 मई को छठवें चरण में मतदान होना है। जिसकी तैयारियां शनिवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने चुनाव घोषित होने के बाद कड़ाई से आचार संहिता का पालन करने के आदेश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल का कहना है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है।

29 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन
दोनों लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी ओर यह 6 मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का कार्य 7 मई को होना है। प्रत्याशियों के नाम वापसी की तारीख 9 मई निर्धारित की गई है। 25 मई को मतदान होगा और चार जून को मतगणना और शाम को परिणाम घोषित होगा। उधर आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में होर्डिंग, पोस्टर बैनर हटाने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई। जिले के बार्डर पर भी पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है।

दिव्यांग और बुजुर्गों को विशेष सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 24479 है और 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता 32 हजार हैं। इन सभी को घर बैठे वोट देने की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए उन्हें 12डी फार्म भरकर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि बिशप जानसन और मेरी लूकस में मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जानी है। उन्होंने बताया कि चुनाव में 10340 मतदान कर्मियों की ड््यूटी लगाई जानी है। जबकि मतदान कर्मियों की रवानगी प्रिंटिंग टेक्नोलाजी, परेड ग्राउंड, केपी इंटर कॉलेज से कराई जानी है।

46 लाख से अधिक मतदाता मौजूद
फूलपुर, इलाहाबाद और भदोही आंशिक लोकसभा मिलाकर प्रयागराज में 46.64 लाख वोटर हैं। जबकि -इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में एक लाख 14 हजार तो फूलपुर में 72 हजार वोटर पांच वर्ष में बढ़ हैं। यह नए मतदाता भी प्रत्याशियों की हार जीत में अहम रोल निभाएंगे। डीएम नवनीत सिंह चहल फूलपुर और सीडीओ गौरव कुमार इलाहाबाद लोकसभा के रिटर्निंग आफिसर रहेंगे। इस समय प्रयागराज में 4712 पोलिंग बूथ मौजूद हैं। हेल्पलाइन नंबर 18001801950, 1950 और कंट्रोल रूम नंबर 0532-2644024 बनाया गया है।

जुड़वा सकेंगे सूची में नाम
बताया गया कि नामांकन के अंतिम तिथि के सात दिन पहले तक सूची में मतदाता अपने नाम जुड़वा सकेंगे। ये आवेदन आनलाइन और आफलाइन दोनों किए जा सकेंगे। चुनाव आयोग इस लोकसभा चुनाव में 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं तथा महिलाओं के नाम ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में जोड़े जाने पर जोर दे रहा है्र। इसकी जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई है। वह सभी विधानसभाओं में नए वोटर्स के नाम जुडऩे पर तरजीह देंगे।

जांच में लगा दी गई हैं टीमें
उधर प्रशासन ने आचार संहिता लागू होते ही स्टेटिक सर्विलांस और स्टेटिक फ्लाइंग टीम की सक्रियता बढ़ दी है। हिस्ट्रीशीटरों, बदमाशों और दूसरे अपराधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है.नगर निगम समेत दूसरे विभागों के साथ मिलकर होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटवाने का सिलसिला शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा। उधर, मध्य प्रदेश, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी बार्डर पर बैरिकेङ्क्षडग लगाकर वाहनों की चेङ्क्षकग शुरू कर दी गई। बताया गया है कि एक विधान सभा के अनुसार तीन-तीन स्टेटिक सर्विलांस और फ्लाइंग टीम बनाई गई है। इस तरह 36-36 टीमें अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराते हुए आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी रहीं। पूरे जिले में अपराधियों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

एक नजर में तैयारी
-जिले को 57 जोन, 378 सेक्टर में बांटा गया है

-कुल 38500 असलहे जमा कराए जाने हैं

-जिले के 1673 हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी बढ़ी

-कुल 72 सर्विलांस और फ्लाइंग टीम सक्रिय

सी विजिल ऐप रखेगा निगाह
डीएम ने बताया कि चुनाव के दौरान सी विजिल ऐप पूरी निगाह रखेगा। अगर कोई पार्टी या प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो इसकी शिकायत सी विजिल ऐप पर की जाएगी। इसकी जानकारी उडऩ दस्ते को देकर तत्काल कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुडेरा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखवाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 395 क्रिटिकल और 393 वनरेबल बूथ मौजूद हैं। साथ ही नए बूथों का भी सर्वे चल रहा है।

लोक सभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को टाइट किया जा रहा है। सभी थानेदारों को अपने एरिया में गश्त बढ़ाने, अपराधियों पर कार्रवाई करने और वाहनों की चेकिंग का निर्देश जारी किया गया है।
दीपक भूकर, डीसीपी सिटी