-मीरापुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का मामला

-घायल गार्ड को एसआरएन हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

ALLAHABAD: करेली में बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में चोरी की कोशिश की घटना को अभी चंद दिन बीते थे कि सोमवार रात रमादेवी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के पास इसी बैंक के एटीएम पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। लूट की कोशिश नाकाम होने पर बदमाशों ने गार्ड को बुरी तरह पीटा व उसके रुपए लूट लिए। गार्ड को अधमरा सड़क किनारे फेंककर बदमाश भाग निकले। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को खबर दी गई बीओबी के ऑफिसर्स ने गार्ड को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है।

आधी रात के बाद की घटना

बीओबी के एटीएम पर दरियाबाद के रहने वाले गार्ड वाजिर हुसैन (35 वर्ष) की ड्यूटी लगी थी। रात लगभग 12.30 बजे पांच-छह युवक पहुंचे और एटीएम के भीतर घुसने की कोशिश करने लगे। युवकों के हाथ में रॉड भी था। गार्ड को शंका हुई तो वह एटीएम में घुस गया व भीतर से शटर बंदकर लॉक करने की कोशिश करने लगा। इसी बीच युवक पहुंच गए और शटर को खोलने के बाद गार्ड को बाहर निकाला व बुरी तरह पीट दिया। उसके मुंह व सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। वह बेसुध होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे तो बदमाश भाग खड़े हुए। खबर पुलिस को दी गई। पुलिस को बुलाया गया व गार्ड को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। गार्ड की पत्नी का कहना है कि उनके पास से पर्स, 4000 रुपए, सेलफोन व चश्मा गायब था। एटीएम में लूट की कोशिश हुई कि नहीं, इसका पता नहीं चल सका है। पत्नी का दावा है कि पुलिस को जानकारी दे दी गई है, लेकिन एसएसआई अतरसुइया मनोज तिवारी का कहना है कि उनको इस मामले की जानकारी नहीं है।