प्रयागराज (ब्‍यूरो)। झूंसी इलाके से दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों ब्रांडेड शराब के नाम पर नकली शराब बेचने का काम करते हैं। दोनों वाराणसी से आ रहे थे। इनको मध्य प्रदेश के चाकघाट एरिया में जाना था। मगर दोनों झूंसी में पकड़ लिए गए। दोनों के पास से ब्रांडेड शराब की बोतल के ढक्कन, क्यूआर कोड और कवरिंग पन्नी बरामद की गई है।

कई साल से चल रहा था खेल
भदोही के रहने वाले अविनाश कुमार बिंद और एमपी रीवा के रहने वाले कृष्ण कुमार शराब तस्करी का धध्ंाा करते थे। दोनों नकली शराब रेडिको ब्रांड के नाम पर बेचने का काम करते थे। अविनाश और कृष्ण कुमार का नकली शराब तस्करी का जाल वाराणसी से लेकर आसपास के जिलों में फैला था। पुलिस के मुताबिक दोनों ने चाकघाट रीवा को अपना सेंटर बना रखा था। यहां पर दोनों रेडिको ब्रांड की बोतल में नकली शराब भरकर उसे वाराणसी और आसपास के जिलों सप्लाई करते थे। इसकी सूचना पर आबकारी विभाग की दारोगा नेहा सिंह दोनों के पीछे मुखबिरों को लगाया। पता चला कि दोनों वाराणसी से चाकघाट जाने वाले हैं। इस पर आबकारी और पुलिस टीम के झूंसी पुलिस के दारोगा जगनारायण, दारोगा सूर्य नारायण सिपाहियों के साथ पुराना बस अड्डा झूंसी पहुंच गए। वहां दोनों जैसे ही रोडवेज बस से उतरे उन्हें पकड़ लिया गया। दोनों के कब्जे से रेडिको ब्रांड का छह हजार नकली ढक्कन, 1850 नकली क्यूआर कोड, दो हजार कवरिंग पन्नी बरामद की।

पुलिस और आबकारी टीम ने दो नकली शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों रेडिको ब्रांड की बोतल में नकली शराब भरकर बेंचते थे। दोनों ने अपना सेंटर चाकघाट एमपी में बनाया था। वहां शराब बोतल में पैक करके उसे वाराणसी और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे।
उपेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी झूंसी