प्रयागराज ब्यूरो । यागराज- जनपद स्तरीय टीएलएम निर्माण एवं नवाचार प्रदर्शनी तथा परिषदीय शिक्षकों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन डायट में शुक्रवार को। किया गया। मुख्य अतिथि मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी थे, जबकि अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक / डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। संविलियन विद्यालय दारागंज के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत किया। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत और संविलियन विद्यालय दारागंज के बच्चों ने दिल है छोटा सा प्रस्तुत कर मन मोह लिया। उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 21 ब्लॉक के शिक्षकों और 2021-22 व 22 -23 के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने टीएलम लगाया गया है। माध्यमिक से भी शिक्षक गणों ने अपने-अपने टीएलम का प्रदर्शन किया है।

शिक्षक है समाज के निर्माण

मेयर ने नगर क्षेत्र के 132 अध्यापकों को टेबलेट वितरित किया । उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज निर्माता है और यह टैबलेट सभी परिषदीय विद्यालयों में कार्य को सरल व सुगम बनाएगी । उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा में मददगार सरकार की यह टेबलेट वितरण योजना जिससे शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। उनके द्वारा सभी टीएलम स्टॉल का अवलोकन कर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने से विचारों के आदान - प्रदान और क्रिएटिविटी से भी लोग एक दूसरे से परिचित होगे। संविलियन विद्यालय से दीप्ति श्रीवास्तव ,शिवानी जायसवाल, मधुलिका यादव ,रेनू विज, फरहाना जफर, पवन चौधरी , आदि सभी शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किया गया।

योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया

खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट आवंटित कर कंप्यूटर पर आईएमआई नंबर समेत डेटा फीड कर शासन के मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों के प्रत्येक प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के प्रधान / इंचार्ज प्रधान अध्यापक व वरिष्ठ सहायक अध्यापक को एक-एक टैबलेट शासन के समस्त महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिया जा रहा है। डायट प्राचार्य ने मुख्य अतिथि मेयर उमेश चंद गणेश केसरवानी का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। बीईओ प्रज्ञा सिंह ने नगर क्षेत्र की ओर से मेयर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में डायट के सभी प्रवक्ता गण, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।