प्रयागराज ब्यूरो नगर निगम द्वारा शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पर विभन्न मोहल्लों के लोगों द्वारा समस्याओं की शिकायतें की गईं। अधिकारियों को कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुईं। नगर आयुक्त के द्वारा शिकायतों को सम्बंधित विभागों के अफसरों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। इसी तरह दधिकांदो मेला के मद्देनजर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कीडगंज एरिया का निरीक्षण किया। रोड पर खुले सीवर के ढक्कन और नालियों की बदतर स्थिति को देखकर उन्होंने नाराजगी दिखाई। हिदायत दी कि मेला के पूर्व सारी समस्याओं का जिम्मेदार निस्तारण कर अवगत कराएं।

शहर के कीडगंज में दधिकांदो मेला के मद्देनजर तैयारियां जोरों चल रही पर चल रही हैं। सड़क और नाली व सफाई आदि की जिम्मेदारी नगर निगम के पास है। मेला को ध्यान में रखते हुए महापौर टीम के साथ कीडगंज पहुंचे। यहां पर मेला रूट की सड़कों का उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पब्लिक के द्वारा समस्याओं की जानकारी दी गई। साथ ही मेला चौकी रूट पर कई जगह सीवर के ढक्कन खुले हुए पाए गए। नालियों की सफाई भी ठीक नहीं मिली। कंडीशन देखकर खफा महापौर ने जिम्मेदारों को अविलंब समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला के पूर्व रोड से लेकर नाली व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करके उसकी फोटो उन्हें भेजी जाय। उधर सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को सबसे ज्यादा शिकायतें सफाई ओर स्ट्रीट लाइट से सम्बंधित रहीं। नाली और सड़क निर्माण से जुड़ी भी शिकायतें खूब रहीं।