घटना से मेडिकल कॉलेज प्रशासन व छात्रों में हड़कंप, हत्या या सुसाइड का जवाब खोजते रहे छात्र
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही 23 वर्षीय छात्रा श्रुति श्रीवास्तव की बॉडी हॉस्टल के रूम में मिली। सुबह से बंद दरवाजा शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे तक नहीं खुला तो साथी छात्राओं को शक हुआ। छात्राओं के द्वारा जानकारी सीनियर्स व कॉलेज प्रशासन को दी गई। खबर मिलते ही जार्जटाउन थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे। किसी तरह दरवाजे को तोड़ा गया अंदर उसकी बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी। पुलिस के द्वारा उसके रूम की छानबीन की गई। पुलिस के मुताबिक कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घर वालों को सूचना देने के बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई।

वर्ष 2020 बैच की छात्रा
छात्रा श्रुति श्रीवास्तव सुल्तानपुर जनपद स्थित हेमनापुर बलई निवासी मनोज श्रीवास्तव की बेटी थी। वर्ष 2020 बैच की छात्रा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर में थी। एडमिशन बाद उसे कॉलेज कैंपस में बने गल्र्स हास्टल में रूम नंबर 142 मिला था। बताते हैं कि शुक्रवार सुबह से उसके रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। वह सुबह रोज की तरह दूसरी छात्राओं को बाहर दिखाई भी नहीं दी। शाम करीब साढ़े छह बजे छात्राओं के द्वारा उसके रूप के बंद दरवाजे को नॉक किया गया। पर कोई रिस्पांस नहीं आया। इस पर अनहोनी की अशंका से ग्रसित छात्राओं ने जानकारी कॉलेज के जिम्मेदारों व प्रिंसिपल को दी। खबर मिलते पर प्रिंसिपल सहित अन्य प्रोफेसर मौके पर पहुंच गए। उनकी कोशिश पर भी कमरे के अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर का सीन देखकर सभी दंग रह गये। उसकी मौत को लेकर छात्र व छात्राओं में तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं। हत्या या सुसाइड जैसी आशंकाएं वह जताते रहे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एसपी सिंह के मुताबिक पूछताछ में उन्हें छात्राएं बताईं कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी।


फोरेंसिक टीम के कब्जे में मिली दवाएं
एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा के बैग को भी पुलिस और हॉस्टल वार्डन के जरिए चेक किया गया। सूत्र बताते हैं कि उसके बैग में कुछ दवाइयां मिली हैं। प्राप्त दवाइयों की जांच के लिए फोरेंसिक टीम कब्जे में ले ली है। बताते हैं कि वह तीन दिन पूर्व उसकी रूममेट ने वार्डेन को आवेदन देकर अलग कमरे की मांग की थी। अलग रूम की डिमांड करने वाली छात्रा का कहना था कि श्रुति की वजह से उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब होती है। इस पर आवेदन देने वाली छात्रा को दूसरे रूम में शिफ्ट किया गया था।
हॉस्टल रूम से कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है। छात्रा की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। परिवार वालों को खबर दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद स्थिति क्लीयर होगी।
राजीव कुमार श्रीवास्तव
थाना प्रभारी जार्जटाउन