प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बहुत जल्द प्रयागराज से भीरपुर और बामपुर के बीच रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी। इन दोनों पर बन रहे पुल अप्रैल माह से चालू हो जाएंगे। जिसके बाद लोग मिनटों में यह दूरी क्रास कर अपने गंतव्य पहुचेंगे। बता दें कि महाकुंभ 2025 परियोजना के तहत प्रयागराज में बन रहे रेलवे पुल में से भीरपुर व बामपुर का काम अप्रैल माह में पूरा होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद इन दोनों पुलों को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा।

95 फीसदी काम हो गया पूरा
सेतु निगम की माने तो इलाहाबाद-बामपुर व भीरपुर-मेजा मार्ग के रेलवे पुल का काम 95 पुरा हो चुका है। बाकी बचे पांच फीसदी का काम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में खत्म हो जाएगा। इसके बाद लोग आराम से इन दोनों पुलों से होकर गुजर सकेंगे। इलाहाबाद-बामपुर मार्ग पर बने रहे 17 सी रेलवे पुल के निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि मार्च 2024 है, जिसके आधार पर पुल अपने समय से पूरा हो जायेगा। इसके अलावा भीरपुल-मेजा मार्ग पर 27सी टू लेन रेलवे पुल का निर्माण भी मार्च 2024 तक पूरा होना है। जो कि निर्धारित समय पर पूरा हो जायेगा।

चार पुलों पर शुरू है यातायात
इन दोनों पुलों की मांग लंबे समय से चल रही थी। जिसके उपलब्ध नही होने से रोजाना हजारों लोग जाम से फंसकर परेशान होते थे। महाकुंभ परियोजना में दोनों पुलों को हरी झंडी मिल गई और अब इनका काम भी लगभग समाप्त होने जा रहा है। इस पर स्थानीय लोगों ने खुशी भी जाहिर की है। सेतु निगम की तरफ से अब तक चार सेतुओं का निर्माण कार्य पूरा लिया गया है, इन पुलों में यातायात भी शुरु हो चुका है। जिसमें जुलाई 2023 में तीन नारी-बारी कोरांव मार्ग पर टू लेन, मिर्जापुर-सिरसा मार्ग व करछना-भीरपुर मार्ग के रेलवे पुल शामिल है। इसके अलावा दिसंबर 2023 में बक्शी बांध पर इलाहाबाद-फाफामऊ पुल को शुरु किया जा चुका है। अधिकारियों की माने तो जल्द ही बाकी पुलों का भी काम समय पर समाप्त करने की कोशिश जारी है।

इलाहाबाद-बामपुर व भीरपुर-मेजा मार्ग पर रेलवे पुल का निर्माण कार्य अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद दोनों पुल चालू हो जाएंगे। इससे यहां पर जा से निजात मिलेगी और सफर पहले से अधिक आसान हो जाएगा।
मनोज अग्रवाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक, सेतु निगम

15 दिनों के लिए कचरी-वीरपुर मार्ग बंद
करछना क्षेत्र में छिवकी से लेकर कटका गांव के मध्य दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग में नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। इस रेल मार्ग पर पुलिया का भी निर्माण किया जा रहा है। कचरी गांव स्थित बनाई जा रही रेलवे पुलिया का निर्माण कार्य होने से इस पुलिया को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार राजबहादुर सिंह ने बताया कि दो दिन बाद दो पहिया से गुजरने वाले राहगीरों के लिए रास्ता खोल दिया जाएगा, लेकिन चार पहिया वाहन के लिए 15 दिनों तक रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।