खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराया गया लाखों की धोखाधड़ी का केस

ALLAHABAD: खुल्दाबाद थाने में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने दोस्त के खिलाफ 2.25 लाख रुपए धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भुक्तभोगी की तरफ पर विभिन्न धाराओं में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुछ महीनो में बंद हो गयी फैक्ट्री

खुल्दाबाद बख्शी बाजार निवासी फरहान अहमद पुत्र नबी अहमद ने थाने में तहरीर दी। उनका आरोप है कि उसने दो साल पहले अपने जानने वाले इम्तियाज को फैक्ट्री खोलने के लिए बैंक के माध्यम से 2.25 लाख रुपए दिए थे। कुछ महीनों में ही इम्तियाज की फैक्ट्री बंद हो गई। उससे पैसे की मांग की गई। तो वह टाल-मटोल करने लगा। कुछ लोगों के मध्यस्थता करने के बाद वह पैसा वापस करने को राजी हो गया। मगर बाद में उसका मूड फिर बदल गया और पैसा देने से मना कर दिया। आरोप है कि शुक्रवार को फरहान, इम्तियाज के घर पैसा मांगने गया तो उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मारपीटा और धमकी दी। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर का कहना है कि इम्तियाज, कामरान, मुदस्सिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।