प्रयागराज ब्यूरो । खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के दरियाबाद में चोरों ने पांच घंटे में एक घर से लाखों का माल पार कर दिया। परिवार अपने रिश्तेदार के घर गया था। शाम को वह लौटा तो घर का ताला टूटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस चोरों का सुराग लगाने में लगी है। हालांकि देररात तक इसमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी।
दरियाबाद के रहने वाले वकार अब्बास रिजवी प्रापर्टी डीलर हैं। दोपहर में वह अपने काम से कहीं गए थे। करीब एक बजे उनकी पत्नी नुशरत अपने दो बेटों हुसैन और रजा के साथ मायके चली गईं। नुशरत का मायका लीडर रोड पर है। करीब शाम साढ़े छह बजे नुशरत अपने बेटों के साथ घर लौटीं। दो मंजिला मकान में वकार का परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है, जबकि ग्राउण्ड फ्लोर को किराए पर दे रखा है। नुशरत सीढिय़ों से ऊपर पहुंचीं तो दरवाजा खुला देख सन्न रह गईं। अंदर कमरे में सामान बिखरा हुआ था। आलमारियां खुलीं थीं। आलमारियों का लॉकर टूटा था। लॉकर में रखा करीब सात लाख रुपये का गहना और पच्चीस हजार रुपये नकद गायब था। इसके अलावा अन्य कीमती सामान भी गायब था। नुशरत ने पति वकार को फोन करके जानकारी दी। कुछ देर में सूचना पाकर खुल्दाबाद पुलिस भी आ गई। पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद दो सिपाहियों को अगल बगल लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए लगा दिया।

तो किसी करीबी का है हाथ
वकार के घर हुई चोरी में किसी करीबी के हाथ से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि वकार का परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है। वकार की पत्नी ताला बंद कर दोनों बेटों के साथ निकलीं। ऐसे में किसी बाहरी को कैसे पता हो सकता है कि ऊपरी मंजिल पर दरवाजे में ताला बंद है। फिर दिनदहाड़े चोरी की वारदात में बाहरी कैसे शामिल हो सकता है। जबकि ऊपर की मंजिल पर जाने के लिए मेन गेट से होकर सीढ़ी के रास्ते ऊपर जाना होता है।