प्रयागराज ब्यूरो ।

प्रयागराज- शहर दक्षिणी और पश्चिम की आबादी के लाखंों लोगों को सीटी स्कैन की फ्री जांच का लाभ मिलने जा रहा है। यह महंगी जांच अब आसानी से उपलब्ध होगी। काल्विन अस्पताल में महज एक से दो सप्ताह के भीतर यह जांच शुरू होने जा रही है। अभी तक अस्पताल में सुविधा नही होने से मरीजों को प्राइवेट सेंटर्स पर जाना पड़ता था। क्योंकि एसआरएन और बेली अस्पताल में ऑल रेडी सीटी स्कैन की जांच के लिए लंबी लाइन लगी रहती है।

लंबे समय से था इंतजार

इस समय बेली और एसआरएन अस्पताल में सीटी स्कैन जांच की फ्री सुविधा है। जबकि प्राइवेट रेडियोलाजी सेंटर्स पर यही जांच 5 से 10 हजार के बीच होती है। एसआरएन अस्पताल में जहां आसपास के कई शहरों के मरीज इलाज कराने आते हैं, इसलिए यहां पर सीटी स्कैन की जांच के लिए इंतजार करना पड़ता है। बेली अस्पताल में भी शहर के उत्तरी और पूर्वी एरिया के मरीजों का आना लगा रहता है। इसलिए यहां भी सीटी स्कैन की जांच कराने में समय लग जाता है। ऐसे में शहर पश्चिमी और दक्षिणी की जनता को यह जांच कराने के लिए लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन का इंतजार था।

चल रहा है इंस्टालेशन का काम

अस्पताल में मशीन आ चुकी है और इसे इंस्टाल करने का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि एक या दो जनवरी से यहां मरीजों के सिटी स्कैन की जांच होने लगेगी। एक तरह से नए साल पर यह मरीजों के लिए बड़ा तोहफा होगा। जानकारी के मुताबिक काल्विन अस्पताल में रोजाना एक दर्जन मरीजों को सीटी स्कैन कराने की सलाह डॉक्टर देते हैं। इसके लिए मरीजों को प्राइवेट सेंटर्स के चक्कर लगाना पड़ता है। काल्विन में मशीन लग जाने के बाद उसी दिन जांच संभव होगी और रिपोर्ट भी 24 घंटे के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी।

क्या है सीटी स्कैन जांच

सीटी स्कैन का पूरा नाम कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्कैन है। यह एक ऐसा टेस्ट है जिसमें कंप्यूटर और घूमती हुई एक्स-रे मशीन की सहायता से शरीर के विभिन्न भागों का क्रॉस-सेक्शनल (टुकड़ों में) चित्र लिया जाता है। सामान्य एक्स-रे इमेज की अपेक्षा सीटी स्कैन में अधिक विस्तृत और स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो जाती है। सीटी स्कैन से सिर, कंधे, रीढ़ की हड्डी, हृदय, पेट , घुटने और छाती से जुड़ी समस्याओं का निदान होता है। आमतौर पर सीटी स्कैन से शरीर के हर एक हिस्से का स्पष्ट चित्र देखा जा सकता है और रोगों के निदान, चोट एवं सर्जिकल एवं रेडिएशन उपचार के लिए भी सी टी स्कैन किया जाता

है।

यह काम भी चढ़ रहे परवान

- महाकुंभ के तहत अस्पताल परिसर में सीवर लाइन डाली जा रही है।

- प्राइवेट वार्ड बनाने का काम जोरों पर

- गेट नंबर दो के पास इमरजेंसी वार्ड और मीटिंग हाल होगा तैयार

अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज आते हैं। इनमें से कईयों को सीटी स्कैन जांच की जरूरत होती है। अभी तक यह नही थी लेकिन जनवरी से मरीजों को यह जांच भी उपलब्ध हो जाएगी।

डॉ। राजेश कुमार, काल्विन हॉस्पिटल, प्रयागराज।