प्रभारी मंत्री ने जनपद की योजनाओं के लिए पौने छह अरब का बजट किया अनुमोदित

जिले में पेयजल समस्या को देखते हुए पेयजल की प्रस्तावित राशि में की गई बढ़ोत्तरी

ALLAHABAD: प्रभारी मंत्री ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में जनपद की योजनाओं के लिए पांच अरब 76 करोड़ एक लाख रुपए की धनराशि को अनुमोदित किया है। प्रस्तावित परिव्यय को अनुमोदित करते हुए प्रभारी मंत्री अहमद हसन ने जन प्रतिनिधियों की राय जानी और फिर आम सहमति के आधार पर पेयजल योजनाओं के लिए प्रस्तावित परिव्यय में बढ़ोतरी किए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास सपा की सबसे बड़ी पूंजी है और मुख्यमंत्री बखूबी इसका संरक्षण कर रहे हैं।

एक स्वर में उठी समस्याएं

जिला योजना के प्रस्तावित बजट के अनुमोदन के लिए सर्किट हाउस में सांसद, विधायक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने एक स्वर में पेयजल समस्याओं के समाधान की मांग रखी। बैठक की शुरुआत में डीएम संजय कुमार ने जिला योजना 2016-17 के लिए के लिए 5.76 अरब की योजनाओं को अनुमोदन हेतु रखा। हालांकि इस बार का बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में एक करोड़ 68 लाख अधिक है।

राज मिस्त्रियों को मिला प्रमाण पत्र

इस मौके पर डीएम संजय कुमार द्वारा अभिनव प्रयास के रूप में भूकंप रोधी भवनों निर्माण हेतु कुल 462 राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण प्रतिभाग प्रमाण पत्र वितरित किया गया। डीएम ने प्रभारी मंत्री को जनपद की ओर से प्रतीक चिंह भेंट किया गया। बैठक में भदोही सांसद वीरेंद्र सिंह, विधायक वासुदेव यादव, सत्यवीर मुन्ना, सईद अहमद, परवेज अहमद, गिरीशचंद्र, डॉ। अजय भारती, प्रशांत सिंह, राजबली जैसल आदि मौजूद रहे।

बजट में किसको कितना मिला

पांच अरब 76 करोड़ एक लाख रुपए की धनराशि को अनुमोदित

पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में एक करोड़ 68 लाख अधिक मिला

स्पेशल कंपोनेंट योजना हेतु 1 अरब 31 करोड़ 51 लाख

उद्यान विभाग को एक करोड़ 50 लाख 89 हजार

पशुपालन को 4 करोड़ 58 लाख, दुग्ध विकास को 6.52 करोड़

वन विभाग को 6.75 करोड़, सिचाई एवं जल संसाधन को 6.98 करोड़

रोजगार कार्यक्रमों को 78.93 करोड़, पंचायती राज को 5 करोड़

लघु सिचाई को 13.69 करोड़, सड़क एवं पुल के लिए 68.3 करोड़

प्राथमिक शिक्षा के लिए 1.35 अरब, परिवार कल्याण के लिए दो करोड़

ग्रामीण पेयजल एवं ग्राम्य विकास के लिए 27.8 करोड़ मिले