एमएल कान्वेंट ग्रुप ऑफ स्कूल में आयोजित हुआ स्काउट एंड गाइड का वार्षिकोत्सव

- स्टूडेंट्स ने शानदार प्रस्तुतियों से बांधा समां

ALLAHABAD: एमएल कान्वेंट ग्रुप ऑफ स्कूल में मंगलवार को स्काउट एंड गाइड के वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने शानदार प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा की हर कोई उनकी प्रतिभा और अनुशासन को देखता रह गया। एमएल कान्वेंट के करैलाबाग प्रांगण में हुए समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रबंधक शिखा वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पुनीत वर्मा द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद और राबर्ट बेडेन पॉवेल के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया। इसके बाद स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की करतल ध्वनियों का प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने बैंड बाजे के साथ मार्च पास्ट किया तथा चीफ गेस्ट एवं विशिष्ट अतिथि को सलामी दी।

लघु नाटिका की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

समारोह के दौरान प्रिंसिपल ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद समारोह का प्रारम्भ स्काउट एंड गाइड प्रार्थना से हुआ। इसके बाद गाइड अध्यापिका आरती चोपड़ा ने स्वागत भाषण दिया। साहित्या सिंह ने स्काउट गाइड से संबंधी क्रिया कलापों की जानकारी दी। इसके बाद मीरापुर के बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत किया। करेली तथा मेंहदौरी के बच्चों ने थीम पर आधारित पिरामिड बनाए। एमएल कान्वेंट के पांच समूहों के स्टूडेंट्स ने टेंट बनवाए तथा विभिन्न हस्त निर्मित उपकरणों द्वारा साज सज्जा की। करेलाबाग के बच्चों ने वाच टावर बनाया तथा मेंहदौरी व अल्लापुर के बच्चों ने लाठी और रस्सी से पुल बनाया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पुनीत वर्मा ने स्काउटिंग व गाइडिंग के महत्व को विस्तार से बताया। आखिर में प्रियंका चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।