तेजी से चल रही है जांच, सर्किट हाउस में बनाया गया ऑफिस

कोर्ट में मौजूद रही सीबीआई टीम

ALLAHABAD: विधायक राजू पाल हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई टीम हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की नए सिरे से फाइल तैयार कर रही है। मुल्जिमों की पहचान कराने के साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। जिनसे जल्द ही पूछताछ हो सकती है। मंगलवार को राजू पाल हत्याकांड में केस की सुनवाई के दौरान सीबीआई टीम कोर्ट में मौजूद रही और हत्यारोपियों पर नजर गड़ाए रही।

सर्किट हाउस में डेरा

करीब 20 दिन तक राजू पाल हत्याकांड से जुड़े सबूत इकट्ठा करने के बाद सीबीआई टीम ने अब इलाहाबाद में डेरा डाल दिया है। सर्किट हाउस के दो कमरों में आफिस बनाया गया है, जहां पर हत्याकांड से जुड़े लोगों से पूछताछ होगी। हत्याकांड से संबंधित सभी पुलिस और सीबीसीआईडी जांच के दस्तावेज भी टीम कब्जे में ले रही है। वहीं नए सिरे से हत्याकांड में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की घेराबंदी में सीबीआई टीम लगी हुई है।

निकाली जा रही हैं पुरानी फाइलें

राजू पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू होने के बाद अब हत्याकांड से जुड़ी सभी पुराने फाइलें निकाली जा रही हैं। वहीं पुलिस भी अब हरकत में आ गई है।