4 दिनों में होंगे 60 events

मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इस प्रोग्राम के तहत चार दिनों में कुल 60 इवेंट ऑर्गनाइज कराए जाएंगेइन प्रोग्राम में आईआईटी व एनआईटी सहित देश भर के अन्य कई टेक्निकल इंस्टीट्यूट के कुल पांच हजार टेक्नोक्रेट पार्टिसिपेट करेंगेये सभी टेक्नोक्रेट डिफरेंट इवेंट में अपने टेक्निकल माइंड की क्रिएटिविटी प्रजेंट करेंगे

 महीनों से चल रही practice

 इस मेगा इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले टेक्नोक्रेट्स, इसकी तैयारी महीनों पहले से कर रहे हैंइंस्टीट्यूट में इसके लिए आधा दर्जन से अधिक वर्कशॉप व ट्रेनिंग क्लास कराई गईंजिसमें डिफरेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस के हजारों स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट कियादरअसल वर्कशॉप व ट्रेनिंग में स्टूडेंट्स ने जो कुछ सीखा हैइसके अलावा महीनों की प्रैक्टिस में जिसमें महारत हासिल की हैस्टूडेंट्स को वे सब हुनर इस इवेंट में प्रेजेंट करना होगा

 Programme का purpose

एमएनएनआईटी में ऑर्गनाइज होने जा रहे इस मेगा इवेंट का परपज टेक्नोक्रेट को टेक्निकली और मजबूत करना हैइन इवेंट के थ्रू स्टूडेंट्स को न केवल प्रैक्टिकल नॉलेज होती है बल्कि उन्हें अपना हुनर प्रजेंट करने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिलता हैटेक्नोक्रेट्स में टेक्नोलॉजिकल व मैनेजेरियल स्किल्स डेवलप हो सके, इसलिए पिछले कई सालों से ऑर्गनाइज हो रहे इस इवेंट को इंस्टीट्यूट की ओर से खास तवज्जो दी जाती है

 ये भी करेंगे participate

 टेक्नोक्रेट्स के अलावा इस इवेंट में स्कूल स्टूडेंट्स भी पार्टिसिपेट करेंगेउनके लिए इन चार दिनों में 'जिज्ञासाÓ नाम का एक प्रोग्राम होगाप्रोग्राम में स्टूडेंट्स के लिए क्विज कॉम्पिटिशन, मॉडल मेकिंग, लैब टूर व डिबेट कॉम्पिटिशन जैसे अन्य कई इवेंट ऑर्गनाइज किए जाएंगेइस प्रोग्राम में सिटी सहित अन्य डिस्ट्रिक्ट के डिफरेंट स्कूलों के स्टूडेंट पार्टिसिपेट करेंगे