यूपीआरटीओयू कार्यपरिषद ने लिया निर्णय

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने वर्तमान तथा पुरातन छात्रों, कर्मचारियों व अध्यापकों द्वारा खेलकूद, कला, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया है। कार्यपरिषद ने पीएचडी रेगुलेशन-2016 के अन्तर्गत पीएचडी एवं एमफिल कार्यक्रम प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। बता दें कि गत दिवस मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूजीसी ने मुक्त विवि को एमफिल व पीएचडी की स्वीकृति प्रदान कर दी है। परिषद ने विवि में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुड गवर्नेन्स चेयर की स्थापना का निर्णय लिया है।

सीएमपी में आज मिलेगा आई कार्ड

सीएमपी डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ। संतोष कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को पांच अगस्त को परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए बुलाया है। बीएससी जीव विज्ञान, बीएससी गणित एवं बीकाम प्रथम वर्ष के छात्रों से कहा गया है कि वे फीस रसीद एवं भरे हुए एंटी रैगिंग फार्म के साथ प्रॉक्टर कार्यालय से सम्पर्क करें।