प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अपनों की मौत से गमजदा लोगों को नगर निगम की उपेक्षा और भी परेशान कर रही है। पिछले दो महीने से दारागंज विद्युत शवदाह गृह बंद पड़ा है। इस पर तरफ नगर निगम के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे चिता जलाकर अंतिम संस्कार किए जाने से आसपास आयु प्रदूषण बढ़ रहा है। इस समस्या को लेकर मंगलवार सुबह नगर आयुक्त से शिकायत की गई। शिकायत करते हुए पूर्व कमलेश सिंह ने इस उपेक्षा पर नाराजगी जताई। कहा कि यदि दस दिनों के भीतर गमजदा लोगों की समस्या में सुधार नहीं हुआ तो वे जनहित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे।

रैंप निर्माण के निरीक्षण की मांग
जन सुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे। बताते हैं कि इस बीच करीब 21 शिकायतें विभिन्न लोगों के द्वारा क गईं। इसमें एक शिकायत पूर्व पार्षद कमले सिंह निवासी अलोपीबाग ने भी की। उन्होंने नगर आयुक्त को बताया कि दारागंज विद्युत शवदाह गृह दो महीने से बंद पड़ा है। ऐसी स्थिति लोगों को लकड़ी का चिता लगाकर बॉडी का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। विद्युत शवदाह गृह के बंद होने से यहां जलने वाली चिता की लकड़ी व मृतक व्यक्ति की बॉडी से आसपास एरिया में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। लकड़ी के व्यापारियों ने रेट बढ़ा दिया है वह अलग। इस लिए दस दिनों के भीतर विद्युत शवदाह गृह अविलंब दस दिनों के अंदर चालू कराने की मांग की। कहा कि यदि इस दस दिनों में यह विद्युत गृह चालू नहीं हुआ तो वह हाईकोर्ट में इसके लिए जनहित याचिका दायर करेंगे।

जानिए किसने की कौन सी शिकायत
वहीं धूमनगंज टीपी नगर के कुंज बिहारी तिवारी द्वारा सड़क निर्माण नहीं होने व फुटपाथ पर कब्जे की शिकायत की गई।
जबकि गंगा नगर निवासी भास्कर रोड और नाली निर्माण तो सोहबतियाबाग के शिव सेवक सिंह भी निर्माण से सम्बंधित शिकायत की।
खुन्नू लाल के द्वारा मोहल्ले की खराब लाइट और सुमित्रा देवी के द्वारा सामूहिक विवाह योजना से सम्बंधित शिकायत की गई।
करेली निवासी रिजवान बेगम वार्ड एरिया में स्थित घाघर नाले पर हो रहे रैंप निर्माण के कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया।
शिकायत करते हुए रिजवान ने कहा कि कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर खुद नगर आयुक्त उसकी गुणवत्ता पर गौर करें।
सिविल लाइंस निवासी अमित सिंह के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की गई। वहीं डांडी नैनी के वीके मिश्र ने सड़क व नाली निर्माण की मांग की।
अशोक नगर नेवादा निवासी महेश प्रसाद अग्रवाल ने निर्माण कार्य से सम्बंधित तो सिविल लाइंस के रंजत कुमार ने इंटर लाकिंग एवं रोड निर्माण नहीं होने की शिकायत की।
दरियाबाद के फसाहन हुसैन खां ने मोहल्ले में पेयजल पाइप लाइन से रिलेटेड और ट्यूबवेल लगवाने की मांग की।
इतना ही नहीं फसाहन हुसैन खां ने निर्माण कार्य से सम्बंधित एक और शिकायत की है। महेंद्र नगर के बिन्ना लाल ने सड़क व खड़ंजा निर्माण की मांग की।
सुभाष के इंटरलाकिंग रोड बनाए जाने एवं सोहबतियाबाग निवासी पाष्ज्र्ञद शिव सेवक सिंह व अशोक नगर नेवादा के महेश प्रसाद अग्रवाल ने निर्माण सम्बंधित शिकायत की।
वहीं रेखारानी अग्रवाल के द्वारा मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट व जल की पाइप लाइन बिछान की डिमांड की। जबकि पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने निर्माण से सम्बंधित शिकायत की।
इस तरह शहर क्षेत्र के विभिन्न लोगों व पार्षदों के लिए जन सुनवाई सम्पूर्ण समाधान मे कुल 21 शिकायतें नगर आयुक्त की टेबल पर पहुंची।