प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इंडियन स्वच्छता लीग का रिजल्ट शासन द्वारा बुधवार को जारी कर दिया गया। इसमें सिटिजन एंगेजमेंट के मामले में शहर तीसरे स्थान पर है। मतलब यह कि तमाम कोशिश किए जाने के बावजूद यहां स्वच्छता को लेकर लोगों का सहयोग थर्ड क्वालिटी का है। इन सबके बीच एक अच्छी खबर भी आई है। इनावेशन के मामले में प्रयागराज शहर पहले स्थान पर आया है। पहली व तीसरी पोजीशन मिलने पर महापौर और नगर आयुक्त के द्वारा शहरियों को बधाई दी गई। साथ ही वह लोगों से शहर को स्वच्छ बनाने में खुलकर सहयोग करने की अपील भी किए। स्वच्छता जैसे कार्यक्रमों में पब्लिक का एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए अब नगर निगम के द्वारा और भी प्रयास किए जाने पर जोर दिया गया।

महापौर व नगर आयुक्त ने दी बधाई
बताया गया कि शान के निर्देश पर इंडियन स्वच्छता लीग का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया गया था। इसके तहत शहर में जगह जगह जन जागरूकता के लिए नगर निगम के द्वारा कई प्रयास किए गए। स्वच्छता बारात से लेकर कैंप लगाकर लोगों को सफाई के प्रति मोटिवेट किया गया। बताया गया कि इस इंडियन स्वच्छता लीग 2023 अवार्ड का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया। इस रिजल्ट में कुल चार कैटेगिरी में रखी गई। रिजल्ट पर गौर करें तो सिटीजन एंगेजमेंट में प्रयागराज को तीसरा स्थान दिया गया है। जानकार बताते हैं कि इसका मतलब यह हुआ कि यहां के लोग स्वच्छता जैसे कार्यों में आज भी तीसरे स्थान पर हैं। इस मामले में कानपुर पहले और गोरखपुर दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह स्केल ऑफ एंगेजमेंट में प्रयागराज कोई स्थान नहीं मिला है। इतना ही नहीं इंपैक्ट ऑफ इवेंट में भी प्रयागराज जगह नहीं बना सका। इनवोकेशन के मामले में प्रयागराज पहले स्थान पर रहा। इसमें अलीगढ़ दसरे और झांसी तीसरे पोजीशन पर रहा।

कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा
महापौर ने कहा कि इंडियन स्वच्छता लीग अवार्ड में जो पोजीशन मिली है, वह नगर निगम कर्मचारियों व पार्षदों की मेहनत एवं पब्लिक के सहयोग का परिणाम है। नगर आयुक्त ने कहा कि अभी और शिद्दत से कोशिश की जरूरत है। जब तक पूरी चाहत के साथ स्वच्छता को लेकर पब्लिक साथ नहीं खड़ी होगी शहर को स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर लाना संभव नहीं होगा। इस लिए लोगों को जागरूक करने के लिए और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इंडियन स्वच्छता लीग 2023 अवार्ड में शहर को जो स्थान मिला वह संतोष जनक कहा जा सकता है। इनोवेशन में हम पहले स्थान पर हैं, यह खुशी की बात है। मगर स्वच्छता व इससे जुड़े कार्यक्रमों को लेकर और तगड़ी कोशिश करने की जरूरी है।
उमेश चंद्र गणेश केसरवानी महापौर नगर निगम प्रयागराज

स्वच्छता जन जागृति दिवस पर दिलाई शपथ
नगर निगम की ओर से बुधवार को स्वच्छता जन जागृति दिवस नगर निगम मुख्यालय परिसर में मनाया गया। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति, की सक्रियता सुनिश्चित किए जाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। महापौर गणेश केसरवानी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल पार्षदों व समाजसेवियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मौजूद लोगों को महापौर ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शपथ ग्रहण कराया। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए टीशर्ट और कैप का वितरण किया गया। टीशर्ट वितरण के दौरान नगर निगम कर्मियों और कार्यक्रम में शामिल लोगों से छीना झपटी भी हुई। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि महापौर गणेश केसरवानी बिना उद्घाटन किए ही कार्यक्रम स्थल से चले गए थे। लेकिन नगर निगम के एक अधिकारी जब उन्हें सूचना दिया तब वह लगभग एक घंटे बाद दोबारा तुलसी पार्क पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलित करने की औपचारिकता को पूरा किया। इस दौरान नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त, रत्नप्रिया, उत्तम कुमार वर्मा, डा। अभिषेक ङ्क्षसह, आशीष द्विवेदी, आनंद घिल्डियाल, मोहम्मद आजम, अजय यादव, आकाश सोनकर, कृष्णकुमार पाठक आदि मौजूद रहे। संचालन जोनल अधिकारी संजय ममगई, द्वारा किया गया।