-दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए 13 अभ्यर्थियों

- इलेक्ट्रानिक डिवाइस व अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ मिले 17 अभ्यर्थी

ALLAHABAD: केंद्रीय पुलिस बलों के लिए रविवार को कर्मचारी चयन आयोग की कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा यूपी व बिहार के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान यूपी व बिहार में कुल 34 अभ्यर्थियों नकल व आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ पकड़े गए। इसमें छह अभ्यर्थियों के पास इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिली व 11 के पास आपत्तिजनक सामग्रियां मिली। 13 अभ्यर्थियों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। आयोग ने इन सभी को परीक्षा से डिबार करने के साथ ही इनके आवेदन को भी निरस्त कर दिया।

96.04 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल

केंद्रीय पुलिस बलों में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद आयोग के इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आयेाजित लिखित परीक्षा में रविवार को 395103 अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होना था। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश और बिहार के 11 शहरों में 441 केंद्रों बनाए गए थे। आयोग के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि रविवार को आयोजित परीक्षा में 96.04 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इलाहाबाद के 49 केंद्रों पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति 96.16 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद में 12, पटना में 4 , आगरा में 3 वाराणसी में 1, लखनऊ में 1, मेरठ में दो, मुजफ्फरपुर में 4, कानपुर में 6 और भागलपुर में 1 अभ्यर्थी को अनुचित साधन के प्रयोग में पकड़ा गया। छह अभ्यर्थियों के पास इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुए जिनसे वह नकल कर रहे थे। 13 अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा दे रहे थे। अनुचित साधनों के प्रयोग में पकड़े गए सभी अभ्यर्थियों को आयोग के नियमानुसार आगे की परीक्षाओं से डिबार कर दिया गया है।