-फालोअप

- मर्डर स्पाट से फोरेंसिक एक्सपर्ट ने कलेक्ट किया साइंटिफिक एविडेंस

- शिवांग मर्डर केस का एएसपी की टीम ने किया वर्कआउट

<-फालोअप

- मर्डर स्पाट से फोरेंसिक एक्सपर्ट ने कलेक्ट किया साइंटिफिक एविडेंस

- शिवांग मर्डर केस का एएसपी की टीम ने किया वर्कआउट

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: मौत का खेल खेलने वाले खिलाड़ी अब सलाखों के पीछे हैं। शिवांग मर्डर केस में पुलिस ने हर व एविडेंस कलेक्ट कर लिया जो हत्यारोपियों को उनके किए की सजा दिलाने में मददगार साबित होगा। शिवांग के दोनों दोस्तों राजेश और अंबुज के साथ ही अंबुज के पिता को भी सलाखों के पीछे भेजा है।

कलेक्ट किया एविडेंस

पुलिस टीम को रीवां की पहाड़ी पर शिवांग का कंकाल और कपड़े मिल गए। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट किया। स्पॉट पर पुलिस को कई क्लू मिले। पुलिस ने उस जगह को भी चिहिन्त कर लिया जहां दोस्तों ने शिवांग की हत्या की थी। खून के धब्बे बता रहे थे कि कुछ दिन पहले यहीं पर मौत का खेल खेला गया था।

इंटरनेट कालिंग

डीके सिंह सराइनायत के रहने वाले हैं। उन्होंने अल्लापुर में अपना मकान बनवाया है। उनका बेटा शिवांग अल्लापुर में ही रहता था। 30 मार्च को वह पॉलीटेक्निक कोचिंग करने हेतु बैरहना के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं आया। घर वालों ने कुछ दिन तलाश करने के बाद कीडगंज पुलिस स्टेशन में रिपेार्ट दर्ज कराई। हैरान परेशान फैमिली मेम्बर्स ने बेटे की तलाश में न्यूज पेपर में विज्ञापन निकलवाया। इसके बाद से कोई इन्टरनेट कालिंग करके फिरौती मांगने लगा। पांच लाख की डिमांड थी। इस मामले में एसएसपी ने एएसपी संतोष मिश्रा को लगाया।

सर्विलांस ने खोला राज

इंटरनेट कालिंग का पता लगाने में पुलिस जुट गई। सर्विलांस की मदद से 13 अप्रैल 2014 को राजेश हेला व अम्बुज तिवारी को कीडगंज पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान दोनों ने कि शिवांग ने उनको जानकारी दी थी कि उसके घर में 10 लाख रुपए रखे हुए हैं। शिवांग के पापा उसके लिए गाड़ी खरीदने वाले हैं। पैसे की लालच में आकर हम लोगों ने प्लान किया कि मौका पाकर शिवांग को किसी बहाने घुमाने ले जाएंगे। वहीं पर शिवांग की हत्या कर उसके पिता से पैसे की मांग करेंगे। इस प्लानिंग को अमलीजामा पहनाते हुए 30 मार्च को दोपहर में राजेश हेला ने अपने जीजा से मोटरसाइकिल होण्डा सीडी डान ले लिया और अम्बुज के साथ शिवांग के घर पर पहुच गया। शिवांग के माता पिता से बचते बचाते शिवांग को घर से बाहर बुलाया और घूमने के लिए तैयार किया। इस पर शिवांग चुपके से कोचिंग जाने के बहाने साइकिल से निकला और आगे जाकर साइकिल एक परिचित के यहां रख दी। तीनाें रीवा रोड के लिए निकल गये। चाक घाट पहुंचे। वहां से दो क्वार्टर मैकडावल ली और सोहागी पहाड़ी पहुंच गए। आरोप है कि दोनों दोस्तों ने शिवांग को जबरजस्ती शराब पिलाकर पहले चाकू से गर्दन पर वार किया फिर पत्थर से सिर पर वार कर दिया। इससे शिवांग की मौत हो गयी। मर्डर के बाद राजेश और अम्बुज वापस इलाहाबाद चले आये।

मास्टर प्लानिंग

पुलिस की माने तो शातिर लड़कों ने किडनैपिंग की प्लानिंग बेहतरीन तरीके से बनाई थी और अपने बचने का उपाय भी सोच लिया था। इसके लिए पहले से ही घर से दो-दो पैण्ट व टी शर्ट पहन कर गये थे ताकि ब्लड लगने पर एक कपड़े को फेंका जा सके। हत्या करते समय जिन कपड़ों पर ब्लड लगा था उसको नदी में फेंक दिया था। साथ ही शिवांग का मोबाइल भी कुछ दिनों बाद अम्बुज ने पुल से नीचे यमुना नदी में फेंक दिया। इस ऑपरेशन में एएसपी संतोष मिश्रा, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी, एसआई अजय सिंह, एसओ कीडगंज रवि भूषण श्रीवास्तव, एसआई राकेश सिंह, एसआई अमित मिश्रा एसआई ओम शंकर शुक्ला, कांस्टेबल प्रमोद सिंह, जुलकर नैन, रविसेनसिंह चैहान, वेद प्रकाश तिवारी, पवन सिंह, अभय, अशोक, शाबिर, दीपक, संजय सिंह, राजेश,अभिषेक मिश्रा, बालगोबिन्द और ड्राइवर चालक उदय सिंह शामिल रहे।

<मौत का खेल खेलने वाले खिलाड़ी अब सलाखों के पीछे हैं। शिवांग मर्डर केस में पुलिस ने हर व एविडेंस कलेक्ट कर लिया जो हत्यारोपियों को उनके किए की सजा दिलाने में मददगार साबित होगा। शिवांग के दोनों दोस्तों राजेश और अंबुज के साथ ही अंबुज के पिता को भी सलाखों के पीछे भेजा है।

कलेक्ट किया एविडेंस

पुलिस टीम को रीवां की पहाड़ी पर शिवांग का कंकाल और कपड़े मिल गए। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट किया। स्पॉट पर पुलिस को कई क्लू मिले। पुलिस ने उस जगह को भी चिहिन्त कर लिया जहां दोस्तों ने शिवांग की हत्या की थी। खून के धब्बे बता रहे थे कि कुछ दिन पहले यहीं पर मौत का खेल खेला गया था।

इंटरनेट कालिंग

डीके सिंह सराइनायत के रहने वाले हैं। उन्होंने अल्लापुर में अपना मकान बनवाया है। उनका बेटा शिवांग अल्लापुर में ही रहता था। फ्0 मार्च को वह पॉलीटेक्निक कोचिंग करने हेतु बैरहना के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं आया। घर वालों ने कुछ दिन तलाश करने के बाद कीडगंज पुलिस स्टेशन में रिपेार्ट दर्ज कराई। हैरान परेशान फैमिली मेम्बर्स ने बेटे की तलाश में न्यूज पेपर में विज्ञापन निकलवाया। इसके बाद से कोई इन्टरनेट कालिंग करके फिरौती मांगने लगा। पांच लाख की डिमांड थी। इस मामले में एसएसपी ने एएसपी संतोष मिश्रा को लगाया।

सर्विलांस ने खोला राज

इंटरनेट कालिंग का पता लगाने में पुलिस जुट गई। सर्विलांस की मदद से क्फ् अप्रैल ख्0क्ब् को राजेश हेला व अम्बुज तिवारी को कीडगंज पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान दोनों ने कि शिवांग ने उनको जानकारी दी थी कि उसके घर में क्0 लाख रुपए रखे हुए हैं। शिवांग के पापा उसके लिए गाड़ी खरीदने वाले हैं। पैसे की लालच में आकर हम लोगों ने प्लान किया कि मौका पाकर शिवांग को किसी बहाने घुमाने ले जाएंगे। वहीं पर शिवांग की हत्या कर उसके पिता से पैसे की मांग करेंगे। इस प्लानिंग को अमलीजामा पहनाते हुए फ्0 मार्च को दोपहर में राजेश हेला ने अपने जीजा से मोटरसाइकिल होण्डा सीडी डान ले लिया और अम्बुज के साथ शिवांग के घर पर पहुच गया। शिवांग के माता पिता से बचते बचाते शिवांग को घर से बाहर बुलाया और घूमने के लिए तैयार किया। इस पर शिवांग चुपके से कोचिंग जाने के बहाने साइकिल से निकला और आगे जाकर साइकिल एक परिचित के यहां रख दी। तीनाें रीवा रोड के लिए निकल गये। चाक घाट पहुंचे। वहां से दो क्वार्टर मैकडावल ली और सोहागी पहाड़ी पहुंच गए। आरोप है कि दोनों दोस्तों ने शिवांग को जबरजस्ती शराब पिलाकर पहले चाकू से गर्दन पर वार किया फिर पत्थर से सिर पर वार कर दिया। इससे शिवांग की मौत हो गयी। मर्डर के बाद राजेश और अम्बुज वापस इलाहाबाद चले आये।

मास्टर प्लानिंग

पुलिस की माने तो शातिर लड़कों ने किडनैपिंग की प्लानिंग बेहतरीन तरीके से बनाई थी और अपने बचने का उपाय भी सोच लिया था। इसके लिए पहले से ही घर से दो-दो पैण्ट व टी शर्ट पहन कर गये थे ताकि ब्लड लगने पर एक कपड़े को फेंका जा सके। हत्या करते समय जिन कपड़ों पर ब्लड लगा था उसको नदी में फेंक दिया था। साथ ही शिवांग का मोबाइल भी कुछ दिनों बाद अम्बुज ने पुल से नीचे यमुना नदी में फेंक दिया। इस ऑपरेशन में एएसपी संतोष मिश्रा, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी, एसआई अजय सिंह, एसओ कीडगंज रवि भूषण श्रीवास्तव, एसआई राकेश सिंह, एसआई अमित मिश्रा एसआई ओम शंकर शुक्ला, कांस्टेबल प्रमोद सिंह, जुलकर नैन, रविसेनसिंह चैहान, वेद प्रकाश तिवारी, पवन सिंह, अभय, अशोक, शाबिर, दीपक, संजय सिंह, राजेश,अभिषेक मिश्रा, बालगोबिन्द और ड्राइवर चालक उदय सिंह शामिल रहे।

arrested

arrested

क्- राजेश कुमार हेला -आदर्श नगर हैजा अस्पताल अल्लापुर

ख्.अम्बुज फादर रमेश तिवारी - अल्वारा थाना महेवाघाट कौशाम्बी हाल पता ब्ब्/ब्7 निरंजनी अखाड़ा दारागंज

फ्। रमेश तिवारी (अम्बुज का पिता )

बरामदगी-

-फ् मोबाइल फोन

-मर्डर में यूज चाकू और पेचकस

-बाइक जिससे शिवांग को ले गए थे