डीपी पब्लिक स्कूल में तंबाकू निरोधी राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हेल्थ डिपार्टमेंट के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बताया गया तंबाकू से होने वाले नुकसान

ALLAHABAD: तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए शुक्रवार को डीपी पब्लिक स्कूल में तंबाकू निरोधी राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हेल्थ डिपार्टमेंट के सहयोग से आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान तंबाकू उत्पादों के बढ़ते उपयोग के प्रति वक्ताओं ने गहरी चिंता जाहिर की। इस दौरान सबसे अधिक चिंता स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच इन उत्पादों के उपयोग को लेकर व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में तंबाकू के उपयोग से होने वाले खतरों के बारे में विस्तार से बताया गया और बच्चों को इन उत्पादों से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को अपने आस पड़ोस में तंबाकू का सेवन करने वालों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

जागरूकता का संदेश

तंबाकू निरोधी राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने तंबाकू के भयानक पक्षों के साथ ही साथ इसके प्रयोग से व्यक्तित्व विनाशक पक्षों को बेहद ही प्रभावशाली ढंग से लोगों के सामने रखा। तंबाकू के इस्तेमाल से जीवन में पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बच्चों ने बहुत ही रोचक ढंग से लोगों के सामने प्रस्तुत किया और जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर खुशबू सोनी , गर्विता साहू, श्रुति राउत्जी, स्वाति केसरवानी, मो। एहतेशाम, उत्कर्ष गुप्ता आदि ने सटीक संदेशों वाली चित्रकारी प्रस्तुत की। राष्ट्रीय जागरूकता के आयोजन में इलाहाबाद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। पीएस चतुर्वेदी, प्रमोद सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ। आरके श्रीवास्तव, डॉ। अरुण कुमार, सुमन त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आखिर में स्कूल के प्रबंधन समूह शरण अग्रवाल व सुधीर अग्रवाल ने भी बच्चों को इनके प्रयोग से होने वाले खतरों के बारे में आगाह किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल जया सिंह ने बच्चों को कभी भी तंबाकू का प्रयोग नहीं करने की नसीहत दी।