- एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का एनागरेशन

ALLAHABAD: एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में सैटरडे को 'क्लासरूम अटेंडेंस एन इंडीकेटर इन द रिलेवेंस ऑफ एजुकेशन टू लाइफ' सबजेक्ट पर आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार में क्वालिटी एजूकेशन पर चर्चा हुई। चीफ गेस्ट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक्टिंग वाइस चांसलर प्रो। सत्यनारायण ने कहा कि क्लास में स्टूडेंट्स को तार्किक एवं गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाए। डॉ। मंजू सिंह ने कहा कि क्लास में स्टूडेंट्स की कम उपस्थित का कारण सूचना को ही शिक्षा मान लिया जाना है। सेमिनार की थीम संयोजक डॉ। लालिमा सिंह ने प्रस्तुत की।

विभिन्न प्रदेशों से आए रिसर्च पेपर

सेमिनार में दो टेक्निकल सेशन हुए। फ‌र्स्ट टेक्निकल सेशन में मुख्य रूप से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रो। धनंजय यादव एवं आईआईआईटी इलाहाबाद के प्रो। सुदीप सान्याल मौजूद रहे। प्रदेशों से आए 20 , जबकि सेकेंड टेक्निकल सेशन में 22 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। सेमिनार में जस्टिस अरूण टंडन, प्रेसिडेंट राजीव खन्ना, मैनेजर दिलीप मेहरोत्रा, प्रिंसिपल डॉ। शिप्रा सान्याल, अमित खन्ना, हरिशचन्द्र खन्ना, डॉ। आनंद श्रीवास्तव मौजूद थे।