प्रयागराज ब्यूरो । रेल टिकट बुक करना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। रेलवे की डिजिटल सेवा का लाभ लीजिए। इस सुविधा से आप अपने मोबाइल पर भी रेल टिकट बुक कर सकते हैं। जरुरत है थोड़ा जानकार होने की। जरुरत है मोबाइल पर यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप डाउन लोड करने की। लाखों यात्री इस सुविधा का फायदा उठा रहे हैं। रेलवे के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से लेकर अगस्त तक 11 लाख से अधिक लोग यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से रेलवे का टिकट बुक करा चुके हैं। इस ऐप के जरिए यात्री यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से बीस किलोमीटर के दायरे में टिकट बुक कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप के लाभ
-मोबाइल ऑफ लाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।
- त्वरित टिकट बुक करें।
- काउण्टर पर लंबी लाइन से बचें।
- इस ऐप के इस्तेमाल से पेपर लेस व्यवस्था में मदद कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप पर उपलबध सुविधाएं
- अनारक्षित टिकटों की बुकिंग की जा सकती है।
- पेपर टिकट और पेपर लेस टिकट दोनों प्रकार के टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं।
- आर वालेट की शेष रकम चेक करें।
- आर वालेट सरेंडर कर किसी भी स्टेशन पर रकम प्राप्त करें।

मोबाइल ऐप का विवरण
- गूगल प्ले स्टोर, विन्डो स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर यूटीएस के नाम से ऐप उपलब्ध। इसमें से किसी भी स्टोर से ऐप डाउन लोड किया जा सकता है।

कैसे करें मोबाइल ऐप का इस्तेमाल
- टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करें।
- लॉगिन आईडी मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
- मैसेज द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
- टिकट बुक करने के लिए आर वालेट का इस्तेमाल करें।
- आर वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या यूटीएस काउण्टर द्वारा न्यूनतम सौ रुपये से लेकर अधिकतम 9500 रुपये तक रिचार्ज करें।



11 लाख यात्रियों ने प्रयागराज मंडल में जनवरी से अगस्त तक टिकट किया बुक
2 करोड़ 39 लाख रुपये का रेलवे को प्राप्त हुआ राजस्व


175507 यात्रियों ने प्रयागराज जंक्शन पर टिकट किया बुक
4048125 रुपये प्रयागराज जंक्शन पर मिला राजस्व

320018 यात्रियों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर टिकट किया बुक
7382045 रुपये कानपुर सेंट्रल जंक्शन पर मिला राजस्व

142698 यात्रियों ने अलीगढ़ जंक्शन पर टिकट किया बुक
3296005 रुपये अलीगढ़ जंक्शन पर मिला राजस्व


यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए की गई है। अब लाखों की संख्या में लोग इस ऐप का लाभ ले रहे हैं। हमेशा रेल यात्रा करने वालों को इस ऐप को डाउन लोड करके टिकट बुक करना चाहिए।
अमित सिंह,जनसम्पर्क अधिकारी