नीट काउंसिलिंग के पांचवे दिन उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

ALLAHABAD: नीट 2016 के फ‌र्स्ट राउंड काउंसिलिंग के पांचवे दिन यूपी के मेडिकल कॉलेजेस की जनरल, ओबीसी, एससी-एसटी आदि कोटे की सभी सीटें फुल हो गई। इसके अलावा प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की साठ फीसदी सीटे दोपहर तक भर चुकी थीं। देर रात तक चली काउंसिलिंग प्रक्रिया में इन कॉलेजों में भी नो रूम की स्थिति बन चुकी थी। गुरुवार को काउंसिलिंग का आखिरी दिन है जिसको लेकर बुधवार को दिनभर रजिस्ट्रेशन जारी रहा। एसआरएन हॉस्पिटल के टेली मेडिसिन सेंटर पर भारी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने अपने सभी जरूरी कागजात जमा करवाए। बुधवार को जहां 3001 से दस हजार रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था वहीं गुरुवार को दस से आगे के रैंक के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके बाद सेकंड राउंड की काउंसिलिंग की शुरुआत की जाएगी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। अभ्यर्थियों के साथ उनकी पैरेंट्स ने भी सेंटर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।