प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूजीसी की तरफ से कम्प्लीट गाइड लाइन तय हो जाने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेे नेट, जेआरफ, रिसर्च परीक्षा की जून के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार यूजीसी ने अपने परीक्षा प्रक्रिया में व्यापक बदलाव किया है। अब यह परीक्षा ऑनलाइन की जगह पुन: ऑफलाइन ओएमआर पर होगी। इस बार कैंडिडेट्स के लिए सभी क्वैश्चन अटेम्प्ट करने अनिवार्य होंगे लेकिन निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म फिल करने की लास्ट डेट 10 मई निर्धारित की गयी है। 16 जून को परीक्षा करायी जायेगी।

क्रेट के चलते पिछड़ रहे थे छात्र
अभी तक जो व्यवस्था लागू थी उसके मुताबिक यूनिवर्सिटीज अपने लेवल पर क्रेट का आयोजन करती थीं। सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज में इसके चलते रिसर्च सेशन पिछड़ जाने की सूचनाएं कॉमन थीं तो प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में क्रेट के स्टैंडर्ड पर सवाल उठाये जाते थे। इसी को देखते हुए यूजीसी ने बड़ा चेंज करने का फैसला लिया है। यूनिवर्सिटीज को अब अपने यहां रिसर्च में प्रवेश के लिए नेट के स्कोर के माध्यम 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश निर्धारित करना होगा। नेट/जेआरएफ परीक्षा की मार्गदर्शक डा अलका प्रकाश ने आनलाइन परीक्षा में आ रही समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि अभी आनलाइन परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर सर्वर डाउन की समस्या के साथ ही साथ परीक्षा के बीच में छात्रों के कंप्यूटर बंद होने, काम्प्रिहेंशन पढऩे में समस्या फेस करनी पड़ती थी। बताया की यूजीसी नेट को पास करने के लिए पैटर्न को समझना होगा।

20 अप्रैल से 10 मई तक करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 20 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट: 10 मई 2024
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 11 मई 2024 से 12 मई 2024 (रात 11:50 बजे तक)
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार: 13- 15 मई 2024
एडमिट काडर्: परीक्षा से एक हफ्ते पहले
परीक्षा की तारीख: 16 जून 2024

आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित: 1150 रुपये
ईडब्लूएस/ओबीसी: 600 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर: 325 रुपये

नेट जून की परीक्षा में हुए बड़े बदलाव
इस बार परीक्षा आफलाइन यानी ओएमआर पर होगी। पूर्व में यह सीबीटी मोड पर होती थी
इस बार परीक्षा जेआरएफ असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी तीनों कैटेगरी के लिए होगी
वे उम्मीदवार जो चार वर्षीय या 8 सेमेस्टर स्नातक डिग्री कर रहे हैं और अपने अंतिम सेमेस्टर/वर्ष में हैं, वे भी यूजीसी-नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी ऐसे उम्मीदवार भी जून 2024 नेट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जो कैंडिडेट 4 साल का ग्रेजुएशन कर रहे हैं, उन्हें ये छूट दी जाएगी कि वे किसी भी विषय में नेट की परीक्षा दे सकते हैं।
कैंडिडेट को नेट एग्जाम में सब्जेक्ट में से ही विषय चुनना होगा जिसमें वह आगे पीएचडी करना चाहते हैं।

3 घंटे की होगी नेट यूजीसी परीक्षा
यूजीसी नेट जून की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
प्रत्येक कैंडीडेट को दो पेपर अटेम्प्ट करने होंगे।
पहला पेपर शिक्षण व अनुसंधान योग्यता से आएगा व दूसरा पेपर चुने हुए विषय से आएगा।
दोनों पेपरों में मल्टीपल च्वाइस बेस्ड क्वैश्चन होंगे।
कैंडीडेट्स को दोनों पेपरों के लिए कुल तीन घंटे की अवधि मिलेगी।
दोनो पेपर के मध्य कोई गैप नहीं होगा।
परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे जो 180 मिनिट में सॉल्व करने होंगे।
किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
हर सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।

2024 का फॉर्म कैसे भरें?
एनटीए यूजीसी नेट आधिकारिक वेबसाइट ह्वद्दष्ठ्ठद्गह्ल.ठ्ठह्लड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाएं उसके बाद हृश्वञ्ज क्रद्गद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठ लिंक पर जाएं। रजिस्टर करें।
नए पेज में आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके नेट का ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क को जमा करें और फाइनल सबमिट कर दें

पिछले पांच वर्षों के प्रश्नपत्रों को जरूर सॉल्व करें और बार बार प्रैक्टिस करें। अॅथेंटिक किताबों से पढ़ाई करें और अपने स्वयं के नोट्स बनाएं जिन्हें समय पर दोहराएं। प्रथम प्रश्न पत्र के लिए डाटा इंटरप्रिटेशन और रीजनिंग के प्रश्नों को प्रतिदिन सॉल्व करें और द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए अपने पीजी स्तर की किताबों व इग्नू के स्टडी मेटेरिल को टॉपिक वाइज तैयार करें।
डॉ अलका प्रकाश काउंसलर