-पुरुष एवं महिला शाखा का कटऑफ जारी, प्रथम श्रेणी वाले ही बनेंगे शिक्षक

इलाहाबाद मंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षकों की काउंसिलिंग 16 सितंबर से होगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक इलाहाबाद मंडल महेंद्र कुमार सिंह ने पुरुष, महिला एवं विशेष श्रेणी का तिथिवार कटऑफ जारी कर दिया है। इसमें विशेष श्रेणी के भूतपूर्व सैनिक को छोड़कर प्रथम श्रेणी एवं सत्तर फीसद से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी ही शिक्षक बन सकेंगे।

अब भी अधूरी है चयन प्रक्रिया

प्रदेश के अन्य मंडलों के साथ ही इलाहाबाद मंडल में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लिए गए थे। उनकी काउंसिलिंग भी 21 से 25 अप्रैल तक और बाद में उसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कराई गई थी, किंतु चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अब शासन ने संशोधित कटऑफ के साथ काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उपलब्ध पदों के सापेक्ष पांच गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

पुरुष शाखा का कटऑफ

16 सितंबर

¨हदी अनारक्षित 74.43, ओबीसी 72.26, एससी 68.49, चलन क्रिया विकलांग 70.65 की काउंसिलिंग

17 सितंबर

संस्कृत अनारक्षित 74.65, ओबीसी 72.37, एससी 69.71, श्रवण हृास विकलांग 68.84 की काउंसिलिंग

18 सितंबर

गणित/विज्ञान अनारक्षित 76.49, ओबीसी 75.29, एससी 71.18, चलन क्रिया विकलांग 70.55 की काउंसिलिंग

20 सितंबर जीव विज्ञान अनारक्षित 77.87, ओबीसी 76.42, एससी 75.66, वाणिज्य अनारक्षित 73.34, ओबीसी 71.95, एससी 69.55, एसटी 64.01 की काउंसिलिंग

21 सितंबर अंग्रेजी अनारक्षित 75.39, ओबीसी 73.92, एससी 71.00, चलन क्रिया विकलांग 70.64 की काउंसिलिंग

22 सितंबर सामान्य विज्ञान अनारक्षित 77.22, ओबीसी 76.50, एससी 72.77 की काउंसिलिंग होगी

महिला शाखा का कटऑफ

16 सितंबर

¨हदी अनारक्षित 74.05, ओबीसी 72.85, एससी 69.77, एसटी 67.14, चलन क्रिया विकलांग 68.00 की काउंसिलिंग

17 सितंबर

संस्कृत अनारक्षित 74.78, ओबीसी 73.14, एससी 70.07, एसटी 67.59 श्रवण हृास विकलांग 69.93 की काउंसिलिंग

18 सितंबर

गृह विज्ञान अनारक्षित 75.88, ओबीसी 74.53, एससी 71.18, दृष्टि बाधित विकलांग 66.40 की काउंसिलिंग

20 सितंबर

अंग्रेजी अनारक्षित 74.45, ओबीसी 73.16, एससी 70.87, एसटी 66.09, दृष्टि बाधित विकलांग 67.68 की काउंसिलिंग

21 सितंबर

गणित/विज्ञान अनारक्षित 76.10, ओबीसी 73.43, एससी 70.27, एसटी 55.45, श्रवण हृास विकलांग 67.79 और इसी दिन जीव विज्ञान अनारक्षित 81.19, एससी 75.58, की काउंसिलिंग

22 सितंबर

सामान्य विज्ञान अनारक्षित 75.49, ओबीसी 73.99, एससी 72.04, एसटी 67.45, श्रवण हृास विकलांग 61.45, इसी दिन उर्दू अनारक्षित 71.60 की काउंसिलिंग होगी

विशेष श्रेणी

23 सितंबर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुरुष शाखा 68.32, महिला शाखा 68.26, इसी दिन भूतपूर्व सैनिक पुरुष शाखा 47.41, महिला शाखा 44.40 व 24 सितंबर को कटऑफ मेरिट के तहत आने वाले सभी श्रेणी के समस्त छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी

यह लाना हाेगा साथ

शैक्षिक मूल अभिलेख की तीन-तीन छायाप्रति, स्वप्रमाणित पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो, जिस संस्था से बीएड की परीक्षा पास की है उस संस्था का एनसीटीई से प्राप्त मान्यता आदेश की प्रति व दस रुपए के स्टांप पर शपथ पत्र। काउंसिलिंग सुबह दस से पांच बजे तक राजकीय इंटर कालेज इलाहाबाद में होगी। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक की वेबसाइट www.jdalld.org पर भी उपलब्ध है।