आज से एयू में तैनात होगी नई सिक्योरिटी
इससे पहले गार्डों को दोपहर के वक्त ही भनक लग गई थी कि कैम्पस में एक फरवरी से नई सिक्योरिटी तैनात होने जा रही है। जिसका विरोध करते हुए गार्डों ने रजिस्ट्रार प्रो। बीपी सिंह का घेराव किया। उनके साथ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट विपिन सिंह एवं स्टूडेंट लीडर राणा यशवंत प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। गार्डों की मांग थी कि करोड़ों रुपए के सरकारी धन की गड़बड़ी को दुरुस्त करने तक फाइनेंस आफिसर पीके सिंह को निलंबित करके कुलपति कार्यालय से सम्बद्ध किया जाए। ऐसा न होने पर वाइस चांसलर आफिस का घेराव किए जाने की भी चेतावनी दी गई है। गार्डों ने यह भी आरोप जड़ा कि जो नई एजेंसी कैम्पस में आ रही है। वह भी एक सीनियर आफिसर के खासमखास की है। जिसके लिए टेंडर तक नहीं निकाला गया है। गार्डों ने खुद के साथ अन्याय होने की गुहार लगाते हुए हास्टल के अन्त:वासियों से भी सहयोग की अपील की है।

फाइटिंग फोर ने काम करने से मना कर दिया है। सैटरडे से कैम्पस में नई सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड तैनात होंगे। पुरानी एजेंसी को पूरा पेमेंट किया जा चुका है। ऐसे में उसकी रेसपांसिबिलटी बनती है कि वह अपने गार्डों के पूरे पैसे का हिसाब करे।
प्रो। बीपी सिंह, रजिस्ट्रार एयू