प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में कार्यकारिणी द्वारा नव निर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व संचालन उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने किया। इस दौरान बार अध्यक्ष व महासचिव नितिन शर्मा द्वारा मेयर और विधायक हर्ष बाजपेई का माल्यार्पण का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महासचिव ने कहा कि बार एसोसिएशन को विश्व की सबसे बड़ी एसोसिएशन होने का गौरव प्राप्त है। देखने में लाइब्रेरी हाल छोटा है लेकिन इसका इतिहास बहुत बड़ा है। उन्होंने मेयर और विधायक का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया।
स्थापित किए नए कीर्तिमान
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि बार एसोसिएशन हमारे प्रदेश की आन बान शान है। इस संस्था हहृदय से प्रणाम करते हैं और अधिवक्ताओं के सहयोग से मेयर ने जो नए कीर्तिमान स्थापित किए उसके लिए आप सभी का आभारी हूं। इस दौरान मुख्य अतिथि नव निर्वाचित मेयर ने कहा कि मैं आप सभी का आशीर्वाद लेेने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं। कहा कि अधिवक्ताओं ने जो मुझे सेवा करने का अवसर दिया है, इस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करुंगा। अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से चुनाव में गणेश केसरवानी की विजय हुई है उससे लगता है कि जनता उनके साथ है। इस अवसर पर विधायक हर्ष बाजपेई द्वारा बार एसोसिएशन को वाटर कूलर व एयर कूलर उपलब्ध कराने की सहर्ष सहमति प्रदान की गई। मौके पर अमित के श्रीवास्तव, आशुतोष पाडेय, अशोक त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, स्वर्णलता सुमन, सर्वेश कुमार दुबे, अमरेंदु सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।