ALLAHABAD: कहते हैं किसी काम को करने की प्रेरणा हो तो कोई भी रास्ता मुश्किल नहीं है। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने, जिन्होंने आर्थिक रूप से पिछड़े हुये गांव के बच्चों की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2017 के लिये प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया है। सुपर 30 के नाम से नीट की तैयारी के लिये बनाई गई टीम का प्रशिक्षण फ्राईडे को पूरा हो गया। 07 मई को होने जा रही नीट की परीक्षा के लिये छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया।

खबर बनी प्रेरणा, बढ़ता गया कांरवां

इविवि में केमेस्ट्री के शोध छात्र अखिलेश मोदनवाल ने इस कार्य के लिये दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया है। आई नेक्स्ट ने छात्रों के समूह द्वारा सामाजिक सरोकार के इस कार्य को 04 जनवरी 2017 के अंक में super 30 @ Allahabad शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर पढ़ने के बाद वरिष्ठ छात्रों का समूह सुपर 30 से जुड़ता चला गया और छात्रों को परीक्षा के लिये बेहतर ढंग से तैयार करने में मदद मिली। अखिलेश ने बताया कि आई नेक्स्ट की खबर से प्रेरित होकर इविवि के रिसर्च स्कालर विवेक गुप्ता, कमल प्रताप सिंह, रोशन कुमार, इविवि में एमएससी स्टूडेंट संदीप वर्मा, विकास कुमार कनौजिया, सुरेश कुमार गुप्ता, आईआईटी बाम्बे से एमएससी स्टूडेंट संदीप सिंह, एमजेपीआरयू बरेली से मधुकांत वशिष्ठ एवं बीए टाईपिस्ट आलोक त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का काम लगातार 141 दिन तक जारी रखा।