प्रयागराज ब्यूरो । माफिया अतीक की कोठी मन्नत भी कुर्की के दायरे में है। पुलिस इस कोठी को चिह्नित कर चुकी है। ग्रेटर नोएडा में करोड़ों की इस कोठी के एक समय बड़े चर्चे हुआ करते थे। जब वहां पर अतीक का बेटा रहा करता था। अतीक के जलाल को उसके बेटे ने ग्रेटर नोएडा में जमकर भुनाया था। मगर अब इस कोठी में ताला बंद है। पुलिस इस कोठी को कुर्क करने की तैयारी कर चुकी है। मुमकिन है कि जनवरी में इस कोठी को कुर्क कर दिया जाए।

गे्रटर नोएडा में है कोठी मन्नत

ग्रेटर नोएडा में माफिया अतीक के बेटे उमर ने एक कोठी बनवाई थी। जिसे मन्नत नाम दिया गया था। अतीक का बेटा उमर इसी कोठी में रहकर पढ़ाई करता था। इस दौरान अतीक के नाम का जलवा जलाल बेटे उमर ने जमकर भुनाया था। फिलहाल, उमर इन दिनों जेल में है। और अतीक का कुनबा बिखर चुका है। जिससे करीब पांच करोड़ रुपये की इस कोठी में ताला बंद है। पुलिस ने इस कोठी को चिंहित किया है। अब इस कोठी को कुर्क करने के लिए कानूनी तैयारी की जा रही है।

उमर ने शुरू की थी राजनीतिक पारी

इसी कोठी में रहकर माफिया अतीक के बेटे उमर ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। पढाई के दौरान ही उमर को माफिया अतीक के राजनीतिक हैसियत का फायदा मिला था। जिसका नतीजा था कि उमर वहां पर अपनी पैठ बनाने में लग गया था। मगर उमर को जेल जाना पड़ा। अब कोठी मन्नत का कोई खैर ख्वाह नहीं है।

अभी दिल्ली दूर है

पुलिस ने दिल्ली में भी अतीक की कई संपत्तियों की जानकारी जुटाई है। हालांकि कि इसमें से कई संपत्ति बेनामी है। तो कई संपत्ति अतीक के परिवार के सदस्यों के नाम है। चूंकि मामला दिल्ली राज्य का है। ऐसे में प्रयागराज पुलिस को कागजात हासिल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। हाल फिलहाल, माफिया के करीबियों से पूछताछ में दिल्ली में संपत्तियों का पता तो पुलिस को चल गया है, मगर कागजी कार्रवाई के लिए समय लग रहा है।