प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एनटीए द्वारा दिया गया सीयूईटी का आशीर्वाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कालेजों के लिए 'अभिशापÓ साबित हुआ। इस वर्ष विवि और इससे संबंधित महाविद्यालयों में प्रवेश की स्थिति बहुत खराब रही। कई महाविद्यालय तो ऐसे है कि जिनमे प्रवेश के शतक नहीं लग सके। सीयूईटी का परिणाम देर से आने के कारण एयू कैंपस और इसके संघटक कॉलेजों में लगातार पिछड़ रहा है। अगर यही हालत रहे तो अगले साल भी कॉलेजों को इसी समस्या से जूझना पड़ सकता है।

जानें क्यों पिछड़ा सत्र?
एयू में 1986 से प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हुई थी और इसी के बाद कॉलेजों में भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होने लगे। इस दौरान सब कुछ सही चलता रहा लेकिन सन 2022 में सीयूइटी के जरिए प्रवेश लेने से स्थिति बिगड़ गई। सीयूइटी का परिणाम देर आने से सत्र भी पिछड़ता गया। इस साल यानी 2023 के 15 जुलाई को सीयूइटी का रिजल्ट जारी किया। लेकिन पहले कैंपस में पंजीकृत छात्रों का एडमिशन लिया गया। कैंपस की सीटें भर जाने के बाद संघटक कॉलेजों का लाग इन दिया गया। इसके चलते संघटक कॉलेजों में काफी देर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई। वहां प्रवेश नहीं होने से कोर्स की सीटें खाली रह गई हैं। वहीं रिजल्ट देर से आने और सत्र पिछड़ता देख कई छात्रों ने स्टेट यूनिवर्सिटी या फिर ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने में भलाई समझी।

कुछ महाविद्यालयों में अभी जारी है प्रवेश प्रक्रिया
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी थी। सीटे खाली होने के चलते अभी कुछ महाविद्यालयों ने प्रवेश प्रक्रिया जारी रखी है। जिनमें एस एस खन्ना और एडीसी शामिल है। प्राचार्य डॉ लालिमा सिंह का कहना है कि इस वर्ष महाविद्यालय में सीटे खाली होने के चलते, अगर किसी छात्रा ने पंजीकरण करा प्रवेश शुल्क जमा कर दिया है। तो वह छात्रा प्रवेश के लिए अर्ह होगा।

ऑनलाइन प्रवेश बड़ी समस्या
एडीसी कालेज के प्रचार्य प्रो अतुल सिंह का कहना है कि इस वर्ष महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन मोड मे रखी गई। जिसके लिए महाविद्यालय पूरी तरह से तैयार नहीं था। इस वजह से प्रवेश प्रक्रिया मे काफी समय लगा। इस वर्ष एलएलबी के लिए बार काउंसिल आफ इंडिया कि तरफ परमीशन न मिलने से भी प्रवेश प्रक्रिया बाधित रही। मगर अब बार काउंसिल की तरफ से परमिशन मिल गई है। जिसके चलते महाविद्यालय में एलएलबी के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
बीए
ईश्वर शरण डिग्री कालेज 1944 1114
आर्य कन्या 1331 174
सीएमपी डिग्री कालेज 3600 1445
बीएससी
ईश्वर शरण डिग्री कालेज 653 568
सीएमपी डिग्री कालेज 1079 904
बीकाम
ईश्वर शरण डिग्री कालेज 385 377
आर्य कन्या डिग्री कालेज 195 45
सीएमपी डिग्री कालेज 674 580
बीए एलएलबी
ईश्वर शरण डिग्री कालेज 75 75
सी एम पी डिग्री कालेज 150 149