10 to 60%
डिफरेंट ब्रांड्स की ओर से कुछ डिस्काउंट तो दिए ही जाते हैंहालांकि प्रजेंट में मार्केट ऐसे ऑफर्स से पटा पड़ा हैइस बहार से सबसे ज्यादा गुलजार गारमेंट मार्केट हैविनायक सिटी सेंटर शॉपिंग करने पहुंचे चंद्रेश ने बताया कि ब्रांडेड कपड़े खरीदने का ये बेस्ट टाइम है। 15 अगस्त और ईद को लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां परचेजिंग पर खासा डिस्काउंट दे रही हैंविनायक सिटी सेंटर स्थित डेनिज्न शोरूम के मैनेजर अनिल ने बताया कि प्रजेंट में आम दिनों की अपेक्षा 30 परसेंट ज्यादा की सेल हैये हालत तब है जब बारिश के चलते मौसम थोड़ा खराब हैमौसम सुधरे तो ये आंकड़ा 60 तक पहुंच सकता हैअनिल ने बताया कि डिफरेंट प्रोडक्ट्स पर दस से 60 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा हैडेनिम, वॉच, टीशर्ट, शूज, शर्ट के साथ लेडीज वियर्स पर भी ये ऑफर लागू हैं

ये क्यों रहें पीछे
कई रिटेल स्टोर्स भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैंकस्टमर्स को लुभाने के लिए वे भी अट्रैक्टिव ऑफर्स दे रहे हैंगैजेट हो या वियर्स, सभी तरह के प्रोडक्ट्स पर कोई न कोई ऑफर जरूर हैविशाल मेगा मार्ट में डेनिम, टीशर्ट, शर्ट और लेडीज वियर्स जैसे टॉप, पर्स, कुर्ती आदि में ऑफर्स की भरमार हैइंचार्ज शैलेंद्र राय ने बताया कि फेस्टिवल के मौके पर अट्रैक्टिव और लेटेस्ट डिजाइनर क्लोथ्स की रेंज लाई गई हैउधर बिग बाजार में छह दिनों तक महाबाजार सेल ऑफर चल रहा हैडिफरेंट प्रोडेक्ट्स में 50 परसेंट तक डिस्काउंट दिया जा रहा हैबात करें रिलायंस ट्रेंड शूज शोरूम की तो यहां 60 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर है

जरा बचके
फेस्टिवल सीजन में मार्केट में डिस्काउंट ऑफर्स की भरमार हैहालांकि परचेजिंग करते वक्त जरा अलर्ट भी रहेंकई जगह अप टु 50 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा हैपरचेजिंग के लिए पहुंचने पर पता चलता है कि ये ऑफर सेलेक्टेड प्रोडक्ट्स के लिए ही हैउसमें भी हर प्रोडक्ट के लिए ऑफर भी अलग-अलगट्रेसर शूज शॉप के मैनेजर गफूर ने बताया कि फैशन ट्रेंड तेजी से बदलते हैंऐसे में यूथ ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं

ब्रांडेड वियर्स के प्राइज काफी हाई रहते हैंऐसे में अगर कुछ सस्ता मिल रहा है तो बुराई क्या हैइससे पॉकेट मनी तो बचती ही है, ज्यादा परचेजिंग का ऑप्शन भी मिलता है
यशार्थ

कंपनीज के लिए ये सेलिंग बढ़ाने का मौका होता हैउधर कस्टमर्स के लिए भी फायदे का सौदा हैकम से कम बेहतर चीजें कम दाम में मिल रही हैं
अमरदीप

इन दिनों फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका हैऐसे में कंपनीज की ओर से 15 अगस्त तक डिफरेंट डिस्काउंट ऑफर्स दिया जा रहा हैलोग शॉपिंग भी जमकर कर रहे हैं और ये परचेजिंग का सही टाइम भी है
मोमंसूब, मैनेजर, रैंगलर शॉप

यूथ अक्सर ब्रांडेड प्रोडक्ट्स ही पसंद करते हैंहालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि वह एक ही चीज को कई दिनों तक यूज करेंडिस्काउंट ऑफर्स का सबसे ज्यादा इंतजार यंगस्टर्स को ही होता है
आकाश, मैनेजर, ली स्टोर

इस तरह का डिस्काउंट हर साल आता हैखास तौर पर जब फेस्टिवल या फिर 15 अगस्त पर तो मार्केट ऐसे ऑफर्स से पटा पड़ा होता हैइससे कस्टमर्स को भी खुलकर शॉपिंग करने की आजादी मिलती है
समीर चटर्जी, मैनेजर, एडिडास