प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर पर मोबाइल चलाने की परमिशन केवल स्टेटिक मजिस्ट्रेट की होगी। इसके अतिरिक्त अगर किसी ने परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग किया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का उत्तर दायित्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट का होगा। यूपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देशित कर दिया गया है।

समाप्त कर दी गई कॉलेज की मान्यता
उधर, यूपी बोर्ड ने श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन भी किया गया था। यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में किसी भी कॉलेज द्वारा प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग किए जाने का प्रयास किया गया तो उसकी मान्यता भी तत्काल समाप्त कर दी जाएगी।

क्या है मामला?
बता दें कि 29 फरवरी को यूपी बोर्ड की द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान इंटर के जीव विज्ञान और गणित का पेपर सोशल मीडिया पर डाला गया था। यह प्रश्न पत्र श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज आगरा में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर विनय चौधरी ने दोपहर 3:11 बजे आल प्रिंसिपल्स आगरा नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप पर शेयर किया था। इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। तब तक परीक्षा शुरू हुए एक घंटे 11 मिनट का समय बीत चुका था। यूपी बोर्ड की ओर से संबंध में सफाई पेश की गई है कि इस घटना से एग्जाम की शुचिता कहीं से भी प्रभावित नही हुई है।

दर्ज करा दी गई है एफआईआर
इस मामले में विनय चौधरी, कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह और अज्ञान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। केंद्र व्यवस्था सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट से इस मामले में पूछताछ चल रही है।

आगरा के जिस कॉलेज का मामला था उसकी मान्यता समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया है। परीक्षा केंद्र में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा अगर कोई मोबाइल फोन यूज करते पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड

22,65 लाख परीक्षार्थी आज देंगे इंटर अंग्रेजी की परीक्षा
प्रयागराज- शनिवार को यूपी बोर्ड की इंटर अंग्रेजी की परीक्षा है। 8229 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,65,326 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। इस परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बोर्ड ने शुक्रवार को प्रदेश के 75 जिलों के शिक्षाधिकारियों के साथ गूगल मीट की गई। वहीं शुक्रवार को हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में 1546 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में ही मानव विज्ञान का परचा था। प्रथम पाली हाईस्कूल की मानव विज्ञान एवं इंटर में उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगाली तथा द्वितीय पाली में हाईस्कूल की एनसीसी एवं इंटर की मानव विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम पाली में 23,012 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। द्वितीय पाली 182 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने आना था।

24 परीक्षार्थी देंगे मोबाइल रिपेयरिंग का पेपर
यूपी बोर्ड में परीक्षा के दृष्टिकोण से शनिवार का दिन भी अहम है। द्वितीय पाली में इंटर अंग्रेजी की परीक्षा होनी है। परीक्षा प्रदेश के सभी 8229 परीक्षा केंद्रों पर होगी। द्वितीय पाली में ही हाईस्कूल में मोबाइल रिपेयर की परीक्षा छह केंद्रों पर होगी जिसमें मात्र 24 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रथम पाली हाईस्कूल में हेल्थकेयर व रिटेल ट्रेडिंग की परीक्षा 13 केंद्रों पर होगी। इंटर में संगीत गायन, वादन एवं नृत्यकला की परीक्षा 531 केंद्रों पर होनी है। हाईस्कूल में 54 एवं इंटर 7720 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए लगातार जिलों को अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी सचल दस्ते एवं पर्यवेक्षक एक्टिव रहेंगे।