प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 27 और 28 अप्रैल को होने वाले पुरा छात्र सम्मेलन (एलुमनाई मीट) के दौरान गेस्ट्स और एक्स स्टूडेंट्स के वाहनों से मूव करने के लिए सेपरेट अरेंजमेंट किया गया है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रिेशन एवं जिला प्रशासन के मध्य वार्ता के बाद तय किया गया है कि एलुमिनाई मीट में शामिल होने के लिए आने वाले सभी पुरा छात्रों की कार पार्किंग होली ट्रिनटी स्कूल (एचटीएस) ग्राउंड पर करायी जाएगी। सुरक्षा एवं यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए केवल 'अधिकृत पार्किंग पासÓ वाले वाहनों एवं 'दिव्यांग व्यक्तियोंÓ के वाहनों को कैंपस में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

कल से 28 तक बंद रहेगी सेंट्रल लाइब्रेरी
27 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शुरु होने वाले उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने अधिकृत वाहनों से आने वाले अतिथियों को सीनेट हॉल के पास से कार से उतरकर कार्यक्रम स्थल तक जाना होगा। नार्थ हाल के पास से अतिथियों को बाहर जाने के लिए कार का प्रबंध किया गया है। 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अधिकृत वाहनों से आने वाले अतिथियों को बरगद उद्यान के समीप नियत स्थान पर ड्रॉप ऑफ तथा पिक अप करेंगे। सभी वाहन इतिहास विभाग के सामने पार्क किए जाएंगे। काफी संख्या में पूर्व विद्याथिर्यों के आने एवं व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 28 अप्रैल 2024 तक कला संकाय स्थित केंद्रीय पुस्तकालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

संगम पर सजी-धजी नावों में सैर करेंगे
पुरा छात्र सम्मेलन में आने वाले पूर्व विद्यार्थी संगम पर सजी-धजी नावों में सैर करेंगे। इसके साथ ही उनको ऊंटों की सवारी भी कराई जाएगी। इस काम के लिए इवि प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं, ताकि 16 वर्ष बाद हो रहे इस पुरा छात्र सम्मेलन में शामिल पूर्व छात्रों को नया अनुभव मिल सके।