प्रयागराज ब्यूरो । स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर शुक्रवार को शिक्षण संस्थानों में विविध प्रोग्राम आयोजित किये गये। इसमें छात्रों की भी बड़ी हिस्सेदारी रही। व्याख्यान में युवाओं को ऊर्जा का स्रोत बताया गया और आह्वान किया गया कि वे विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। इसी के जरिए देश का विकास संभव है। यूथ डे के के पर विभिन्न संस्थानों में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.सीएमपी डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अनंत सिंह, कैडेट पॉइंट्स के संस्थापक डॉ अनिल पंडित और हरे राम सेवा संस्थान के जितेन्द्र शर्मा की देखरेख में स्वामी विवेकानंद के दर्शन की उपयोगिता पर व्याख्यान आयोजित किया गया। अनंत सिंह ने युवा दिवस की महत्ता बयां करते हुए कहा कि युवाओं की तरक्की के कई पहलू हो सकते हैं। शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता, सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य और आत्मरक्षा, सामाजिक समरसता, तकनीकी ऊर्जा के फील्ड में युवा सही मार्गदर्शन मिलने पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। आज का युवा तनावग्रस्त, चिंता और अत्यधिक दबाव के कारण दिशाहीन हो रहा है इसीलिए ऐसे व्याख्यान जरूरी हैं। कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व का परिचय भारत की मूल पहचान, सनातन संस्कृति से करवाया। आज भी उनके विचार युवाओं को प्रेरित करते हैं। डॉ अनिल ने कहा की देश का युवा जितना ऊर्जावान और सकारात्मक विचारों से जुड़ा होगा, उतना ही उसके देश का विकास संभव है। सीपीडीए के प्रबंधक जितेंद्र शर्मा ने कहा की विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को अपना भविष्य संवारना होगा। डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अनिल पंडित, गुंजन सिंह, डॉ प्रतिमा सिंह, रोहित, संतोष शर्मा, अभिषेक तथा सभी छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।