प्रयागराज (ब्यूरो)। इन मशीनों को यूज कैसे करना है यह भी लोगों को नहीं पता है। जिन एरिया में जिम लगाया गया है वहां के निवासी मार्निंग और इवनिंग में इन मशीनों का यूज करते हैं। लेकिन उनको यह नही पता कि इन मशीनों का यूज कितना और कैसे करना है। इनमें से कई मशीनें बॉडी के अपर लेवल और लोअर लेवल की फिटनेस के लिए हैं। अगर गलत तरीके से इनका यूज किया जाए तो बॉडी पर निगेटिव इफेक्ट भी हो सकता है।

टूटी मशीन की मरम्मत कैसे होगी?
बहुत से एरिया में लोगों को यह भी नही पता कि मशीन का कोई पार्ट खराब हो गया तो इसकी मरम्मत के लिए किसे कॉल करना है। यही कारण है कि कई एरिया में लंबे समय से मशीनें टूटी पड़ी रहीं। हालांकि स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए कांटेक्ट नंबर और हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन पर कॉल करने से तत्काल मशीनों की रिपेयरिंग करा दी जाएगी।
कृपया ध्यान दें
मरम्मत के लिए 9927469610, 8941037666, 8941037888, 9412203943, 9358402281 पर कॉल किया जा सकता है।
रिस्पासं नहीं मिलने पर स्मार्ट सिटी मिशन के हेल्प लाइन नंबर 1920 पर कॉल कर सकते हैं।
नियमानुसार 24 से 48 घंटे में रिपेयरिंग का प्रावधान किया गया है। अगर पाट्र्स बदलना होगा तो एक सप्ताह का समय लग सकता है।
यह जिम पार्क, अनयूज्ड कार्नर, पब्लिक आफिस के नजदीक लगाए गए हैं।
इसके अलावा सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की सलाह पर जिम लोकेशन चुनी गई हैं।
अलग अलग जगहों पर 5, 7, 10 और 12 मशीनों का सेटअप लगाया गया है।

जिम में लगी मशीनों के नाम
चेस्ट प्रेस, पुल चेयर, लेग प्रेस, एयर वाकर, पैरेलल बार, स्टैंडिंग वेस्ट ट्रेनर, शोल्डर व्हील, सिट अप बेंच, स्केलिंग लैडर, चिन अप एंड डिपिंग बार।

कई जगह से मशीनों के टूटने की शिकायत आती है। सूचना पर इनकी मरम्मत कराई जाती है। चोरी के मामले भी आए हैं। लोगों से अपील है कि ओपेन एयर जिम का यूज सिस्टमेटिक तरीके से करें। इनकी देखभाल भी पब्लिक को ही करनी होगी। जिससे इनका लाभ वह लंबे समय तक ले सकें।
विपिन कुमार
मैनेजर, स्मार्ट सिटी मिशन प्रयागराज