यूनाइटेड कॉलेज में सेमीनार का किया गया आयोजन

ALLAHABAD: यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च कैम्पस में अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-सिटी अरेंजमेन्ट पर इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया। शुरूआत डॉ। दिव्या ने स्पोक्स पर्सन ऋतु सुहास का स्वागत करके की। वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।

सूखा व गीला कूड़ेदान एक जगह हो

ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन संजीव त्रिपाठी भी मौजूद रहे। ऋतु सुहास ने कहा की प्लास्टिक का उपयोग बंद करना पड़ेगा। गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके रखना होगा। कूड़े से कम्पोस्ट बनाने की विधि को अपनाना होगा। संजीव त्रिपाठी ने कहा कि स्कूल बसों में कूड़ेदान जरूरी है। कॉलेजेस के कैंटीन में प्लास्टिक बोतल के बजाय कैन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बाद स्वच्छता पर वीडियोज भी दिखाए गए। हिमांशु राज, मणि शंकर त्रिपाठी, गौरव गुलाटी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।