प्रयागराज ब्यूरो । मौजूदा समय में चिकित्सा सेवाओं की विश्वसनीयता और गुणवत्ता को बढ़ाना एक बड़ा चैलेंज है। मरीज पहले से अधिक जागरुक हो गया है और डॉक्टर्स को उसे इलाज के साथ भरोसा दिलाने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे ही मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रो। प्रीतम दास सभागार में तीन सौ पुराछात्र जुटेंगे। यह चिकित्सा सुविधा की गुणवत्ता को बढ़ाने के विषय पर चर्चा भी करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी

शनिवार को आयोजित प्रेस कांफे्रेंस में एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। हरीश श्रीवास्तव और आयोजन अध्यक्ष डॉ। शरद वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता भी स्वास्थ्य सेवाओं में अहम हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों के कंधों पर इसकी बड़ी जिम्मेदारी है। डॉक्टर्स के बौद्धिक और सामाजिक समागम में इन्ही मुद्दों पर खुलकर चर्चा की जाएगी। देश विदेश से भी डॉक्टर्स यहां आएंगे। जो इन मामलों पर चर्चा करेंगे।

एआई की है अहम भूमिका

किसी भी फील्ड में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी ए आई की अहम भूमिका है। लोग इसका सहारा ले रहे हैं। चिकित्सा के क्षेत्र मं भी एआई का अहम रोल है। यही कारण है कि आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस की चिकित्सा क्षेत्र में उपयोगिता पर खास चर्चा होगी। यह भी बातें होंगी कि चिकित्सा संस्थान की स्थापना में क्या-क्या जरूरी मानक होने चाहिए। क्वालिटी एंड एक्रीडिटेशन संस्थान नोएडा के संस्थापक डा। बीके राना, ङ्क्षकग्स मिल हास्पिटल (यूके) के डा। आनंद श्रीवास्तव, इंडियन इंस्टीट््यूट आफ हेल्थ केयर कम्यूनिकेशन नई दिल्ली के संस्थापक निदेशक डा। इंदु अर्नेजा अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रो। कमलजीत ङ्क्षसह इसमें मुख्य अतिथि, प्रो। प्रोबाल नियोगी विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में एसोसिएशन के सचिव डा। अनुज गुप्ता और डा। आलोक मिश्रा भी उपस्थित रहे।