प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने कहा कि शहरी इलाकां में मतदान के प्रतिशत में गिरावट चिंता का विषय है। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव और मतदाता जागरूकता जागरूकता कार्यक्रम व चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो की ओर श्री गिरि को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान श्री गिरि की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को मतदान प्रक्रिया में हिस्सेदारी के लिए शपथ भी दिलायी गयी। विशिष्ट अतिथि व वक्ता ब्यूरो निवर्तमान संयुक्त निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और गणराज्य को लोगों की जन जागरूकता के बल पर ही मजबूत किया जा सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य डा। एएस मोज़ेज ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मतदाता दिवस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गीत प्रतियोगिता, स्लोगन संदेश, पोस्टर पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

By: Inextlive | Updated Date: Thu, 26 Jan 2023 01:13:32 (IST)