प्रयागराज ब्यूरो ।नवरात्रि के अवसर पर विंध्याचल में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने सुविधाओं में इजाफा किया है। यात्रियों के लिए रेलवे ने सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड का चिकित्सा कैंप भी लगाया है। जिसमें आठ सौ यात्रियों को चिकित्सा सुविधा दी गई है।

चैत्र नवरात्रि में विंध्याचल में भारी भीड़ उमड़ती है। जिस पर इस बार रेलवे ने यात्री सुविधाओं में इजाफा किया है। विंध्याचल स्टेशन पर एक अतिरिक्त पूछताछ काउंटर बनाए गए हैं। ताकि यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी लेने में आसानी हो सके। इसके साथ ही एक पांच अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाया गया है। ताकि यात्रियों को भीड़ में टिकट के लिए परेशान न होना पड़े। टिकट काउंटर पर 14 अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है।
इसके साथ ही पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रेलवे ने पांच अतिरिक्त वाटर प्वाइंट बनाए हैं। साथ ही दस मोबाइल स्नान घर एवं बीस मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की गई है। रेलवे की डिमांड पर स्थानीय प्रशासन ने एक एम्बुलेंस एवं 15 मोबाइल टायलेट उपलब्ध कराए हैं।
काम कर रही एम्बुलेंस ब्रिगेड
विंध्याचल स्टेशन पर सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की तैनाती की गई है। जिसमें 15 कर्मचारी काम कर रहे हैं। सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने पांच दिन में आठ सौ से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई है। यात्रियों की सुविधा के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन के दस सदस्य एवं भारत स्काउट गाइड के 12 सदस्य सहयोग कर रहे हैं.
विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर कोई कमी नहीं है। रेलवे अफसर रोज मानिटरिंग कर रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त सुविधा की व्यवस्था की गई है.
अमित सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी