एसआरएन हॉस्पिटल का मामला, परिजनों लगाया वेंटिलेटर रिजर्व रखने का आरोप

ALLAHABAD: मंडल के सबसे बड़े एसआरएन हॉस्पिटल में वेंटिलेटर के अभाव में एक पेशेंट की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि आईसीयू में वेंटिलेटर रिजर्व था, इसकी वजह से सीरियस मरीज को समय पर इलाज नही मिला और उसकी मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने इस आरोप से इंकार किया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात कर्वी चित्रकूट भानपुर गांव की सरोज देवी सीरियस हालत में एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची थी। उसे तत्काल वेंटिलेटर की जरूरत थी। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने वेंटिलेटर नही दिया और कहा कि यह साहब के किसी खास के लिए रिजर्व रखा गया है। काफी गिड़गिड़ाने के बावजूद मरीज को यह सुविधा नही दी गई। बताया जाता है कि मौके पर वेंटिलेटर नही मिलने से सुबह सात बजे सरोज देवी की मौत हो गई।

आईसीयू में कोई भी वेंटिलेटर खाली नही था। महिला सीरियस थी, उसे ट्यूब डालकर ऑक्सीजन दी जा रही थी। लेकिन सुबह मरीज ने दम तोड़ दिया। स्टाफ ने बताया कि वेंटिलेटर खाली नही थी वरना तुरंत उपलब्ध कराया जाता।

डॉ। करुणाकर द्विवेदी, एसआईसी, एसआरएन हॉस्पिटल