प्रयागराज ब्यूरो । शहर के पंद्रह एरिया में दस प्रतिशत बेटरमेंट चार्ज को पीडीए खत्म करने की तैयारी में है। इसके लिए शुक्रवार को हुई पीडीए बोर्ड की 136 वीं बैठक में कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट बोर्ड की अगली बैठक में पेश करेगी। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्ष शाम चार बजे से शुरू हुई बैठक में मास्टर प्लान 2031 सहित कुल नौ बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गई। पीडीए सचिव अजीत कुमार ङ्क्षसह द्वारा सभी बिन्दुओं को बोर्ड के सामने रखा गया।

प्रमुखता से उठे यह मुद्दे
पीडीए बोर्ड की बैठक में सबसे पहले महायोजना 2031 की प्रस्तुति पेश की गई। बताते हैं कि मास्टर प्लान में हाईवे से 500 मीटर तक मिश्रित भूमि उपयोग किए जाने पर भी गहन मंथन किया गया। बैठक में मौजूद अफसरों की मानें तो मंडलायुक्त ने हाईवे से पांच किलोमीटर तक की मिश्रित भूमि के प्रयोग का सुझाव दिया। जबकि अन्य सदस्यों का सुझाव महज 500 मीटर तक के लिए ही रहा। ऐसी स्थिति में अब इस भी सर्वे कराकर अगली बैठक में शासकीय समिति के समक्ष प्रस्तत करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि करीब चार घंटे से भी अधिक समय तक चली इस बैठक में पीडीए बोर्ड किसी ठोस निर्णय व नतीजे पर नहीं पहुंच सका। शहरियों के द्वारा भेजी गई 632 आपत्तियों और सुझावों पर भी अफसरों के जरिए चर्चा की गई। महायोजना में बेहतर सुझावों को शामिल कर बोर्ड की अगली बैठक में पेश किया जाएगा। शहर क्षेत्र के ग्राम देवघाट, शाहा उर्फ पीपल गांव, बजहां, जलालपुर घोषी, कटहुला गौसपुर, झलवा, रावतपुर, चक दादनपुर, दादनपुर, चंद्रभानपुर, कसारी मसारी, दामूपुर भीटी तालुका, असदुल्लापुर, नसीरपुर सिलना, रहिमाबाद, चक निरातुल सहित कुल पंद्रह इलाकों में 2018 से लिए जा रहे दस प्रतिशत बेटरमेंट चार्ज को समाप्त करने पर चर्चा हुई। इसके लिए बोर्ड के द्वारा पीडीए सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई। इसी कमेटी के द्वारा उक्त क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का सर्वे कर रिपोर्ट बोर्ड की अगली बैठक में पेश करेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर बेटरमेंट शुल्क समाप्त करने या फिर कम करने पर बोर्ड फाइनल निर्णय लेगा। वर्ष 1998 में आश्रय विहीन लोगों के लिए शुरू की गई आवासीय योजना के 806 लाभार्थियों को आवंटित मकानों की रजिस्ट्री जल्द पीडीए करेगा। पीडीए में संसदीय कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्यों को करने लिए दफ्तरी को 250 रुपये की जगह अब 500 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिए जाने का निर्णय लिया गया है। पीडीए बोर्ड की बैठक में डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, पीडीए सचिव अजीत कुमार ङ्क्षसह, मुख्य अभियंता पीडीए नीरज गुप्ता, जोनल अधिकारी संजीव उपाध्याय, टाउन प्लानर टीपी ङ्क्षसह, जोनल अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

मास्टर प्लान पर गहन चर्चा की गई है। बेटरमेंट चार्ज के लिए बोर्ड के द्वारा कमेटी गठित की गई है। अगली बैठक में रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
अरङ्क्षवद चौहान, उपाध्यक्ष, पीडीए

पीडीए बोर्ड की बैठक में कुल नौ बिन्दुओं पर चर्चा हुई। शीर्ष अफसरों के द्वारा हर बिन्दु पर गहन मंथन किया गया। हर बिन्दु में अफसरों के जरिए जनहित को सर्वोपरि रखा गया।
नीरज गुप्ता, मुख्य अभियंता पीडीए